Family ID Occupation Change Kaise Kare

Family ID Me Occupation Change Kaise Kare : दोस्तो अगर आपके परिवार पहचान पत्र में गलत occupation सिलेक्ट हो चुका है। या आप पहले कुछ और काम करते थे और अब और कुछ दूसरा काम कर रहे है तो आपको फैमिली आईडी में भी अपना occupation भी बदलना होगा। अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपको सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

जब हरियाणा में परिवार पहचान पत्र बनना शुरू हुए थे तो बहुत से लोगो के परिवार पहचान पत्र में जानकारी गलत भरी गई थी। फिर हरियाणा सरकार ने फैमिली आईडी पोर्टल शुरू किया जिसकी मदद से आप अपने परिवार पहचान पत्र को सुधार कर सकते है। वही बात करू अगर काम की तो बहुत लोग ऐसे है जिनकी फैमिली आईडी में गलत occupation भरा हुआ है तो अब हरियाणा सरकार ने फैमिली आईडी पोर्टल पर occupation बदलने का ऑप्शन भी जोड़ दिया है।

अगर आपके भी परिवार पहचान पत्र में गलत occupation सिलेक्ट है तो जल्दी से अपना occupation बदल ले वरना हरियाणा सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले पाएंगे। फैमिली आईडी में occupation बदलने की सारी जानकारी आपको इस लेख में दी गई है तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े। यह पर फैमिली आईडी occupation change करने की सारी जानकारी मिलेगी।

Family ID Occupation List 2024

AdvocateCentral PSU Employee
DoctorPensioner/Retired
Unorganized WorkerAgriculture Labour
StudentLandowner Farmer
State Govt./PSU Contractual EmployeeIndustrial Labour
State Government/ PSU EmployeeLandowner
Shopkeeper/Trader/BusinessmanFarmer
Senior Citizens UnemployedEmployee Of Other State Government
Senior Citizens Old Age PensionerOther Labour
Private Sector EmployeeCentral Government Employee
Construction WorkerChild

Family ID Me क्या क्या बदलाव कर सकते है

Family ID Income CorrectionFamily ID Add Property
Family ID Member DeleteFamily ID Bank Verification
Family ID Me Mobile Number Change Kaise KareFamily Id Mukhiya Ka Naam Change Kaise Kare
Family ID Alag Kaise KareFamily ID Login Kaise Kare
Family ID Me Mukhiya Ka NaamFamily ID Income Verify
Parivar Pehchan Patraआधार कार्ड से परिवार पहचान पत्र डाउनलोड करे
Family ID Merge Kaise Kareपरिवार पहचान पत्र में जन्म तिथि वेरीफाई कैसे करे

Family ID Occupation Change Kaise Kare

चलिए अब मैं आपको बताता हूं की आप अपनी फैमिली आईडी में अपना occupation कैसे बदल सकते है।

Family ID Me Occupation change kaise kare
  • अब आपको फॅमिली आईडी लॉगिन करनी होगी।
  • लॉगिन करने के बाद आपको Correction Module वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • यहाँ पर आपको अपनी फॅमिली आईडी नंबर डालना है। आपके सामने आपके सभी फॅमिली मेंम्बर के नाम आ जायेंगे।
  • अब आपको उस मेंबर का नाम सेलेक्ट करना है जिसका occupation आप बदलना चाहते है।
  • अब आपके सामने पहले से जो लिखा है वो ऑक्यूपेशन आ जायेगा और उसके सामने नया occupation डालने का ऑप्शन आ जायेगा।
  • occupation डालने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक otp आएगा आपको वो otp डाल कर वेरीफाई कर लेना है।
  • कुछ दिनों बाद आपकी Family Id me occupation change हो जायेगा।

दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आपको पता चल गया होगा की Family Id me occupation change kaise kare. अगर आपको Family Id me occupation change करने में कोई दिक्कत आ रही है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है। और जानकरी अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।

Leave a Comment