family id income verify :- दोस्तों अगर आप हरियाणा से हैं और हरियाणा के किसी भी योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपके family id income verify होनी चाहिए वरना आप हरियाणा में किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे। family id income verify करना बहुत आसान हो गया है अब आप घर बैठे अपनी haryana family id income verify कर सकते हैं.
आज हरियाणा में फैमिली आईडी बहुत इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट बन गया है आपको प्राइवेट सेक्टर हो या गवर्नमेंट सेक्टर फैमिली आईडी की जरूरत हमेशा पड़ेगी। फैमिली आईडी की शुरुआत हरियाणा में सीएम मनोहर लाल खट्टर जी द्वारा 4 जुलाई 2020 को की गई थी। हर परिवार की फैमिली आईडी नंबर अलग-अलग होता है और हर परिवार को 8 डिजिट का एक यूनिक नंबर दिया जाता है जिसे हम फैमिली आईडी कहते हैं और इस फैमिली आईडी की मदद से ही आप हरियाणा सरकारी योजना का लाभ ले सकते हैं।
Family ID Income Verification 2024 Overview
Article ka Naam | Family id Income Verification |
State | Haryana |
Official Website | https://meraparivar.haryana.gov.in/ |
Telegram Channel Link | https://t.me/parivarpehchanpatra |
फैमिली आईडी से परिवार की पहचान होती है। फैमिली आईडी में जुड़े परिवार के सभी सदस्यों का डाटा हरियाणा सरकार के पास सुरक्षित रहता है और फैमिली आईडी से ही हरियाणा सरकार को पता लगता है कि कौन से परिवार को सरकारी योजना का लाभ मिलना चाहिए और कौन से परिवार गरीबी रेखा के नीचे आता है।
दोस्तों आज हरियाणा में हर एक परिवार की फैमिली आईडी बनी हुई है बिना फैमिली आईडी के कोई भी परिवार किसी भी सरकारी योजना या किसी भी सरकारी भत्ते का लाभ नहीं ले सकता। आप चाहे अपने बच्चों का एडमिशन करवाओ या बुढ़ापा पेंशन के लिए आवेदन करे, आपको हर जगह फैमिली आईडी की जरूरत पड़ेगी।
आप फैमिली आईडी को गवर्नमेंट आईडी की तरह इस्तमाल कर सकते हैं। धीरे-धीरे स्टेट गवर्नमेंट फैमिली आईडी में अपडेट करती रहती है ताकि हरियाणा के लोगों को अपना डाटा अपडेट करने में कोई दिक्कत ना आए। आज आप घर बैठे बैठे फैमिली आईडी मर्ज करने से लेकर फैमिली आईडी न्यू मेंबर ऐड करने का काम सकते हैं। और आप ऑनलाइन अपनी फॅमिली आईडी डाउनलोड कर सकते है।
अगर आप भी परिवार पहचान पत्र का लाभ लेना चाहते हैं तो फैमिली आईडी में इनकम वेरीफाई करनी होगी अगर आपको नहीं पता फैमिली आईडी में इनकम वेरीफाई कैसे करते हैं तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें। इस आर्टिकल में हम आपको कंप्लीट डिटेल से बताएंगे कि आप घर बैठे फैमिली आईडी इनकम वेरीफाई कैसे कर सकते हैं।
Family ID Income Verification Detail
हरियाणा सरकार ने फैमिली आईडी इनकम वेरिफिकेशन करने का ऑप्शन ऐड कर दिया है जिसकी मदद से आप हरियाणा सरकार को पता चलता है कि आपके परिवार की फैमिली कितनी है। आपकी फैमिली आपके आधार कार्ड से अपडेट हो जाती है या फिर आप मैन्युअल भी अपडेट कर सकते हैं उसके बाद हरियाणा सरकार के द्वारा आपकी फैमिली को वेरीफाई किया जाएगा
फैमिली आईडी में आप चेक कर सकते हैं कि हरियाणा सरकार ने आपकी फैमिली इनकम कितनी वेरीफाई की है अगर आपको लगता है कि गवर्नमेंट ने आपकी इनकम गलत लिख दी है तो आप रिपोर्ट भी कर सकते हैं और अपनी फैमिली इनकम को ठीक भी करवा सकते हैं।
Family ID Income Verify Kaise Kare
चलिए जानते हैं कि आप घर बैठे family id income verify kaise kare. अगर आपको लगता है कि आपकी जो इनकम डाली हुई है वह गलत है तो आप उसके लिए रिपोर्ट भी कर सकते हैं बाकी family id income verify करने की सारी जानकारी नीचे डिटेल से दी गई है।
फैमिली आईडी इनकम वेरीफाई करने के लिए सबसे पहले आपको मेरा परिवार की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
यहां होम पेज पर आपको लॉगिन का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उसे पर क्लिक करना है।
अब आपको सिटीजन लॉगिन का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उसे पर क्लिक कर देना है।
- अब आपसे पूछा जाएगा Do you Know Parivar Pehchan Patra(Family ID)? यहां पर आपको YES कर देना है।
- और अपनी फैमिली आईडी डालकर सर्च कर देना है अब आपके सामने आपकी फैमिली आईडी नंबर आ जाएगा।
- फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर ही ओटीपी आएगा आपको ओटीपी और कैप्चर डालकर वेरीफाई कर देना है।
- आपके सामने आपकी फैमिली आईडी खुल जाएगी यहां पर आप अपनी फैमिली आईडी इनकम चेक कर सकते हैं।
- अगर आपको लगता है कि आपकी फैमिली आईडी इनकम गलत है तो यही से आप रिपोर्ट कर सकते हैं।
- वरना आप इसका प्रिंट निकाल कर अपने पास संभाल कर रख सकते हैं।
Family ID Important Links
Family ID Portal | https://meraparivar.haryana.gov.in/ |
PPP शिकायत पोर्टल | https://grievance.edisha.gov.in/ |
दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आपको पता चल गया होगा की आप किस तरह से अपनी haryana family id income verify कर सकते है. अगर आपको family id income verify से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है। और अगर आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।