WhatsApp Group Join Now

Family ID Add Property : फैमिली आईडी में प्रॉपर्टी जोड़े।

Family ID Add Property : दोस्तो जैसा की आप जानते है हरियाणा सरकार द्वारा परिवार पहचान पत्र में समय समय पर बदलाव किए जाते है।बहुत जल्दी फैमिली आईडी में एक और बड़ा बदलाव होने जा रहा है। जी हां दोस्तो अब आपकी फैमिली आईडी से आपकी प्रॉपर्टी भी जोड़ी जाएगी। फैमिली आईडी में प्रॉपर्टी जोड़ने का काम तहसीलदारों का रहेगा। दोस्तो हरियाणा सरकार ने जमीन के रिकॉर्ड को परिवार पहचान पत्र से लिंक करने का निर्णय लिया गया है। फैमिली आईडी में जमीन को जोड़ने के लिए नमरदारो की मदद ली जाएंगी। और इस काम के लिए नमरदारों को इंसेंटिव भी मिलेगा।

बहुत जल्दी फैमिली आईडी में प्रॉपर्टी लिंक करने का काम शुरू कर दिया जायेगा क्युकी इस काम को करने के लिए तहसीलदारों को ट्रेनिंग भी दी जा चुकी हैं। इस काम को नमरदारो को मदद से पूरा किया जायेगा। और जब ये कार्य पूरा हो जायेगा तो कोई भी व्यक्ति सिर्फ अपनी फैमिली आईडी नंबर से अपनी जमाबंदी निकलवा सकेंगे। इस काम के पूरा होने से लोगो को बहुत लाभ मिलेगा उनको जमाबंदी निकलवाने में लिए इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की इस काम को 30 जून से पहले पहले खत्म कर दिया जायेगा।

Family ID Add Property

सरकारी अधिकारियों द्वारा हर सोमवार के ये चेक किया जाएगा की फैमिली आईडी के प्रॉपर्टी जोड़ने का काम कहा तक पूरा हुआ है। और शुक्रवार को डायरेक्ट लैंड रिपोर्ट तैयार की जाएगी। फैमिली आईडी में प्रॉपर्टी जोड़ने के लिए तहसीलदार और नायब तहसीलदार को ऑनलाइन ट्रेनिंग भी दी जा चुकी है। सरकार ने अब संबंधित राजस्व संपदा के नंबरदारों की मदद से परिवार पहचान पत्र संख्या के साथ राजस्व रिकॉर्ड मैप करने का निर्णय लिया है। इस काम को पूरा करने के लिए भूमि रिकॉर्ड निर्देशक द्वारा लेटर भी जारी कर दिया गया है।

हरियाणा राज्य के सभी जिलों में इस काम को किया जायेगा। तहसीलदार को हर सप्ताह नंबरदार से रिपोर्ट लेकर डीसी के पास भेजनी होगी। और फिर डीसी द्वारा यह रिपोर्ट निर्देशालय भेजी जाएगी। साल 2022 में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी द्वारा एक भाषण में ये कहा गया था की गांव की जमीन की पेमाइस ड्रोन की मदद से पूरी हो चुकी है। फैमिली आईडी में प्रॉपर्टी जोड़ने का काम 3 चरणों में पूरा होगा।

ड्रोन की मदद से मैपिंग का का पूरा हो गया है। अब नंबरदारों पीपीपी मैपिंग सही ढंग से की जाएगी। इस काम के लिए नंबरदारो को हरियाणा सरकार द्वारा हर महीने प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी। नंबरदारो को एक एकड़ पर 50 रू अलग से दिए जायेंगे। इस काम को पूरा करने किए नंबरदारो के लिए सरकारी पोर्टल भी शुरू कर दिया है और नंबरदारो को लॉगिन आईडी भी दे दी गई हैं।

30 जून तक कार्य होगा पूरा।

पीपीपी देख रहे समन्वयक नितिन का कहना है कि भूमि निदेशक से लेटर जारी हुआ है। Family ID Add Property का काम पूरा करने का लक्ष्य 30 जून रखा गया है। Family ID Add Property करने का काम बड़ी जोरो से चल रहा है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की 30 जून से पहले पहले राज्य के हर जिले में फैमिली आईडी में प्रॉपर्टी एड करने का काम पूरा हो जाएंगे।

परिवार पहचान पत्र से सम्बंधित जरुरी लेख
Family ID Member Delete
Family ID Bank Verification Kaise Kare 
Family ID Me Mobile Number Change Kaise Kare
Family Id Mukhiya Ka Naam Change Kaise Kare
Family ID Alag Kaise Kare
Family ID Login Kaise Kare
Family ID Me Mukhiya Ka Naam Kaise Badle
Family ID Income Verify
आधार कार्ड से परिवार पहचान पत्र डाउनलोड करे
Family ID Merge Kaise Kare
Sharing Is Caring:

Leave a Comment