Haryana Family ID Income Correction :- हरियाणा में परिवार पहचान पत्र एक अहम सरकारी दस्तावेज बन चूका है। परिवार पहचान पत्र को फॅमिली आईडी के नाम से भी जाना जाता है। फॅमिली आईडी में आपके सारे परिवार के सदस्य का डाटा रहता है। आज परिवार पहचान पत्र की मदद से ही हरियाणा में सभी सरकारी योजनाओ का लाभ मिलता है। अगर आपके पास फॅमिली आईडी नहीं है तो आपको किसी भी सरकारी योजनाओ लाभ नहीं मिल पाएंगे।
हरियाणा राज्य सरकार ने अपने राज्य के रहने वाले लोगो के लिए बहुत सारी योजनाए शुरू कर रखी है। हरियाणा में जिस परिवार की सालाना आय 1 लाख 80,000 से कम है उनको हरियाणा सरकार द्वारा बीपीएल राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड जैसी सरकारी योजनाओ का लाभ दिया जाता है। पर जो लोग वास्तव में गरीब है उनकी फॅमिली आईडी में फॅमिली इनकम बहुत कम दिखा रखी है, जिसकी वजह से गरीब परिवारों को लाभ नहीं मिल पता।
पर आप अपनी फॅमिली आईडी में इनकम करेक्शन करवा सकते है। Haryana Family ID Income Correction करवाने के लिए आपको अपने नजदीकी अटल सेवा केंद्र या फिर ऑनलाइन अपने मोबाइल या लैपटॉप से भी कर सकते है। इस आर्टिकल में मैं आपको Haryana Family ID Income Correction की सारी जानकारी दूंगा।
Parivar Pehchan Patra Portal Update
हरियाणा सरकार फॅमिली आईडी पोर्टल पर समय समय पर नए नए अपडेट लेकर आती रहती है ताकि लोग फॅमिली आईडी में आसानी से करेक्शन कर सके। आप घर बैठे बैठे फॅमिली आईडी में बहुत सारी करेक्शन कर सकते है जैसे :- फॅमिली आईडी मर्ज कर सकते है। परिवार पहचान पत्र में जन्म तिथि वेरीफाई कर सकते है। Family ID Se Caste Certificate बनवा सकते है। और भी बहुत सारे काम कर सकते है जिनकी जानकरी निचे दी गयी है।
Haryana Family ID Income Correction करवाने के लिए सरकार समय समय पर सरकारी पोर्टल में नए नए अपडेट लेकर आती रहती है। अगर आपकी फॅमिली आईडी में कोई भी करेक्शन करवानी है तो आप अब फॅमिली आईडी में करेक्शन करवा सकते है। अगर आपकी फॅमिली आईडी में इनकम गलत लिखी हुई है तो आप परिवार पहचान पत्र की ऑफिसियल वेबसाइट https://meraparivar.haryana.gov.in पर जाकर सुधर करवा सकते है।
फॅमिली आईडी में इनकम करेक्शन करवाने के लिए आपको फॅमिली इनकम प्रूफ अपलोड करना होगा। दस्तावेज अपलोड होने के 10 से 15 दिन के अंदर अंदर आपकी फॅमिली आईडी में इनकम करेक्शन हो जाएगी। अब मैं आपको बताता हूँ की आप घर बैठे बैठे Haryana Family ID Income Correction Kaise Kare.
Haryana Family ID Income Correction Kaise Kare
- Haryana Family ID Income Correction करने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- होम पेज पर ही आपको Citizen Corner का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है।
- फिर आपको Update Family ID का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है।
- यहाँ पर आपको अपनी फॅमिली आईडी नंबर डालना है फिर आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा वो डाल कर वेरीफाई करना है।
- अब आपके सामने के नया पेज खुलेगा यहाँ पर आपको Correction Module का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने आपके परिवार के सभी सदस्य की डिटेल आ जाएगी, आपको किस सदस्य की इनकम कम करनी है उसके नाम को सेलेक्ट करे।
- अब आपके मोबाइल नंबर पर एक otp आएगा आपको otp दाल कर वेरीफाई करना है।
- अब आपको सही इनकम के दस्तावेज अपलोड करने है और फॉर्म को सबमिट कर देना है।
- 10-15 दिन के अंदर अंदर आपकी Family ID Income Correction हो जाएगी।
दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की Haryana Family ID Income Correction Kaise Kare इसके बारे में सारी जानकरी मिल गयी होगी। अगर आपको Income Correction करने में कोई दिक्कत आ रही है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है।