Family ID Bank Verification :- दोस्तों अगर आप हरियाणा राज्य में रहते है और आपका बीपीएल कार्ड बना हुआ है तो आपको फैमिली आईडी में बैंक वेरीफाई करना जरुरी है। फैमिली आईडी में बैंक वेरीफाई के बिना आप किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे। हरियाणा सरकार ने फैमिली आईडी में बैंक वेरीफाई करने के तरीके में कुछ बदलाव किए है। आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा की Family ID Bank Verification Kaise Kare.
Family ID Bank Verification
अगर आपको हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही किसी भी सरकारी योजना का लाभ लेना है तो आपको फैमिली आईडी में बैंक वेरीफाई करना जरुरी है। अगर आपको बुढ़ापा पेंशन लेनी है या बच्चो के लिए स्कॉलरशिप फॉर्म भरना है आपको फैमिली आईडी में बैंक वेरीफाई (इनकम वेरीफाई )करना ही होगा।
बैंक खाता वेरीफाई कैसे करें
अगर आपको परिवार पहचान पत्र में बैंक खाता वेरीफाई करवाना है तो आपको सबसे पहले बैंक जाकर अपने बैंक खाते की ekyc करवानी होगी। या फिर DBT (Direct Benefit Transfer) सेवा शुरू करवानी होगी। अब आपको सरल हरियाणा पोर्टल पर जाकर बैंक वेरीफाई की रिक्वेस्ट डालनी होगी। सरल हरियाणा पोर्टल पर रिक्वेस्ट डालने के बाद आपके बैंक खाते को फॅमिली आईडी से जोड़ दिया जायेगा।
PPP ID Bank Verification Important Link
Family ID Bank Verification Link | Click Here |
Family ID Bank Verification DBT Active Check Link | Click Here |
दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आपको पता चल गया होगा की फैमिली आईडी में बैंक वेरीफाई कैसे करे। अगर आपको फैमिली आईडी में बैंक वेरीफाई करने में कोई दिक्कत आ रही है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है। और जानकरी अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।