WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

UDID Card Online Apply Kaise Kare | UDID Card Status

UDID Card Online Apply Kaise Kare :- आज मैं आप सभी को इस पोस्ट में UDID Card Online Apply Kaise Kare के बारे में सारी जानकारी दूंगा। UDID Card बनने के बाद आपको बहुत सारे फायदे मिलने वाले है। अगर आपने अभी तक अपना UDID Card नहीं बनवाया है तो जल्दी से अपना UDID Card बनवा ले वरना आपको सरकारी फायदे नहीं मिलेंगे। UDID Card एक ऐसा id कार्ड है जिनमे आपकी सारी डिटेल होगी। ये डिटेल आपके UDID Card ने भी होगी और UDID Card ID नंबर डालते ही आप ऑनलाइन भी अपनी सारी जानकारी ले सकते है।

UDID Card Online Apply 2024 Overview

आर्टिकल का नामUDID Card Apply Online
UDID का पूरा नामUnique Disability Identification Card
विभागDepartment of Empowerment of Persons with Disabilities
मंत्रालयसामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय
पोर्टल का नामस्वाबलंबन कार्ड (Swablamban Card)
आधिकारिक वेबसाइटswavlambancard.gov.in
हेल्पलाइन नंबर011-24365019

मैं आपको इस पोस्ट में UDID Card के बारे में सारी जानकारी दूंगा। अगर आप भी UDID Card Online Apply करना चाहते हो पर आपको ऑनलाइन अप्लाई करने का प्रोसेस नहीं पता है तो आप इस पोस्ट को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ना। इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की आप UDID Card Online Apply Kaise Kare.

Aadhar Card DOB Update Kaise Kare

UDID Card Check Kaise Kare

सबसे पहले हम बात करते है UDID Card क्या है। UDID Card एक ऐसी आईडी कार्ड है जो सिर्फ विकलांगो का या दिव्यांगों का ही बनेगा। इस कार्ड के अंदर दिव्यांग की सभी जानकारी होगी। हर एक UDID Card का एक यूनिक नंबर होगा। और उसी यूनिक नंबर से दिव्यांग की पहचान होगी। अब दिव्यांग लोगो को अपना दिव्यांग प्रमाण पत्र लेकर घूमने की जरूरत नहीं है। क्युकी UDID Card से ही हर दिव्यांग व्यक्ति की पहचान होगी। और यही जानकारी आपको ऑनलाइन भी मिल जाएँगी।

आप जानते है की विकलांगो को अपना जीवन जीने के लिए कितनी तकलीफो का सामना करना पड़ता है। और बहुत से विकलांग लोग तो ऐसे है जो दुसरो पर निर्भर रहते है। भारत सरकार भी समय समय पर विकलांग लोगो के लिए नयी नयी योजनाए लेकर आती रहती है। ताकि विकलांगो को किसी पर निर्भर न रहना पड़े।

केंद्र सरकार ने विकलांग लोगो के लिए एक यूनिक आईडी बनाने के लिए swavlambancard.gov.in की शुरुवात की है। इस पोर्टल की मदद से सभी विकलांगो का UDID Card (Unique Disability ID) बना कर दिया जायेगा। और हर UDID Card में एक अलग यूनिक नंबर होगा जिसकी मदद से विकलांग की पहचान हो सकेगी।

What documents are required for UDID?

चलिए अब बात करते है की udid card बनवाने के लिए एक विकलांग व्यक्ति को क्या क्या डाक्यूमेंट्स की जुरूर पड़ेगी। विकलांग व्यक्ति को udid card बनवाने के लिए निचे दिए हुए डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी।

  • आवेदक पते के प्रमाण होना चाहिए।
  • आवेदक का आधार कार्ड होना अनिवार्य है।
  • आवेदक के पास बैंक पासबुक होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास मोबाइल नंबर होना जरुरी है।
  • आवेदक के पास हाल ही में खींचा गयी पासपोर्ट साइज फोटो भी होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास मान्यता प्राप्त डॉक्टर के द्वारा बनवाया गया विकलांग सर्टिफिकेट चेक

UDID Card Online Apply

udid card registration करने से पहले हम जान लेते है की swavalamban udid card कौन कौन बनवा सकता है। विकलांग सर्टिफिकेट बनवाने के लिए केंद्र सरकार ने Department of Empowerment of Persons with Disabilities ने विकलांगता के कुछ प्रकारों को चिन्हित किया है

  1. रक्त संबंधी विकार
  2. बौद्धिक विकलांगता
  3. विकास संबंधी विकार
  4. शारीरिक विकलांगता
  5. बहरा और ऊंचा सुनना
  6. गतिविषयक विकलांगता
  7. आँखों की नजर / दृष्टि में कमीं
  8. शरीर के तंत्रिका तंत्र की स्थिति
  9. Autism spectrum disorder
  10. व्यक्ति के मानसिक स्वास्थ की स्थिति

UDID Card Benefits in Hindi

benefits of udid card in hindi :- अगर udid card benefits की बात करे तो udid card benefits बहुत सारे है मैं आपको डिटेल में बताता हु की अगर आपका udid card बन जाता है तो आपको क्या क्या benefits मिलेंगे।

  • UDID Card होने से विकलांग संबंधी स्कूल में मुफ्त शिक्षा मिलेगी।
  • UDID कार्ड से सरकारी नौकरियों में दिव्यांग कोटे के आरक्षण लाभ मिलता है।
  • UDID Card होने से आपको रेल, बस और हवाई यात्राओं में विशेष छूट मिलेगी।
  • UDID कार्ड होने से सरकार की विभिन्न विकलांग पेंशन योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

UDID Card Online Apply Kaise Kare

चलिए अब जानते है की udid card online apply Kaise Kare. अगर udid card online apply करना है तो आपको नीचे दिए हुए स्टेप्स फॉलो करने है। इन सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप udid card apply online कर सकते है।

udid card apply online apply करने के लिए आपको udid card registration official website पर जाना होगा। यहाँ पर आपके पास Unique Disability ID Portal खुल जायेगा। यहाँ पर आपको Apply for Disability Certificate & UDID Card ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है।

Apply for Disability Certificate & UDID Card पर क्लिक करने पर आपके सामने udid card online application form खुल जायेगा। यहाँ पर आपको अपनी सारी जानकारी भरनी है और सबमिट पर क्लिक कर देना है। आपको अपनी सारी जानकारी सही सही भरनी है।

जैसे ही आप udid card online application form सबमिट करोगे तो आपको एक एप्लीकेशन नंबर मिलेगा। उस नंबर से आप अपना udid card track कर सकते है।

तो कुछ इस तरह से आप अपना udid card online apply कर सकते है। और अप्लाई करने के 15-20 दिन में आपका udid card बन जायेगा और आपके एड्रेस पर पहुंच जायेगा।

udid card offline apply Kaise Kare

अब अगर आपके पास मोबाइल या कंप्यूटर नहीं है तो आप udid card apply कैसे करोगे। तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। मैं आपको बताऊंगा की आप udid card offline apply Kaise Kare.

udid card offline apply करने के लिए आपको udid card registration official website पर जाना होगा। वहा से आपको udid card application form download करना होगा। अगर आपको वह फॉर्म नहीं मिल रहा तो आप नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके udid card application form download कर सकते है।

Udid Card Application Form Download करने के बाद इसको अच्छे से पढ़े और इस Udid Card Application Form को भर कर अपने नजदीकी csc center जाकर जमा करवा देना। अगर आपका फॉर सही हुआ तो आपका udid card बन जायेगा।

UDID Card Download Kaise Kare

अब मैं आपको बताऊंगा की आपको udid card download कैसे करना है। अगर आपका udid card बन गया है तो आप अपना udid card download कर सकते है। चलिए जानते है udid card download pdf में कैसे करे।

udid card download करने के लिए आपको udid card registration official website पर जाना होगा। यहाँ पर आपको Download your e-Disability Card & e-UDID Card का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है।

Download your e-Disability Card & e-UDID Card
Download your e-Disability Card & e-UDID Card

जैसे ही आप Download your e-Disability Card & e-UDID Card पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा। यहाँ पर आपको लॉगिन करना है, जैसे ही आप लॉगिन करेंगे तो आपके सामने udid card download करने का ऑप्शन आ जायेगा। आप वह से अपना udid card download कर सकते है।

udid card status Check by aadhar number

चलिए अब जानते है की आप udid card status check by aadhar number कैसे चेक कर सकते है। जब आप ऑनलाइन या ऑफलाइन फॉर्म भरते हो तो आपको एक एप्लीकेशन नंबर मिलता है। उसी नंबर से आप अपना udid card status कर सकते है। udid card status करने के लिए आपको क्या करना है।

Ayushman Card Benefits in Hindi

udid card status online check करने के लिए आपको udid card registration official website पर जाना होगा। वहा होम पेज पर आपको Track Application Status का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है। यहाँ पर आप Enrolment / UDID / Request Number / Mobile Number / Aadhaar Number से किसी से भी अपना udid card status check कर सकते है।

UDID Card ApplyClick Here
UDID Card StatusClick Here
Official WebsiteClick Here

दोस्तों मैं उम्मीद करता हु की आपको udid card online apply Kaise Kare के बारे में सारी जानकारी मिल गयी होगी। अगर आपको udid card online apply Kaise Kare से सम्बंधित कुछ पूछना है तो कमेंट करके पूछ सकते है। और अगर आपको हमारी ये पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment