WhatsApp Group Join Now

Aadhar Card DOB Update Kaise Kare

Aadhar Card DOB Update Kaise Kare : भारत देश के हर नागरिक की पहचान है आधार कार्ड। आज के समय आधार कार्ड एक बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चूका है। आधार कार्ड के बिना आप किसी भी सरकारी काम को या प्राइवेट काम को पूरा है कर सकते। अगर आपको किसी बैंक में खाता खुलवाना है या फिर किसी सरकारी योजना का लाभ लेना है आपको हर जगह आधार कार्ड की जरूरत पड़ेगी।

लेकिन अगर आपके आधार कार्ड में जन्मतिथि की गलत जानकारी दी हुई है तो आपके सभी काम रुक जायेंगे। फिर आपको आपने आधार कार्ड में सुधार करवाना पड़ता है उसके बाद ही आपके काम पुरे हो पाएंगे। आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा की आप आपने Aadhar Card DOB Update Kaise Kare.

दोस्तों आज के ऐस आर्टिकल में आपको Aadhar Card DOB Update करने की सारी जानकारी मिलेगी। अगर आपके आधार कार्ड में भी जन्मतिथि गलत लिखी हुई है और आप उसमे सुधार करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े। यहाँ पर आपको आधार कार्ड में सुधार करने की सारी जानकारी मिल जाएगी।

अगर आपके आधार कार्ड में डेट ऑफ़ बर्थ गलत लिखी हुई है तो आपका परिवार पहचान पत्र भी नहीं बन पाएंगे। और बिना परिवार पहचान पत्र के आपको हरियाणा की किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

Date of Birth Update in Aadhaar Card : यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) द्वारा जारी किए गए आधार कार्ड में आपकी बायोग्राफिक और डेमोग्राफिक जानकारी होती है. जिसमें आपका नाम, डेट ऑफ बर्थ यानी जन्मतिथि, एड्रेस और बायोमेट्रिक डिटेल्स शामिल हैं.

Aadhar Card DOB Update Limit

अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा की हम आधार कार्ड में जन्मतिथि कितनी बार बदल सकते है। तो मैं आपको बताना चाहता हूँ की UIDAI के नियमानुसार आप सिर्फ एक बार आपने DOB ऑनलाइन बदल सकते है। अगर आपको फिर भी अपनी DOB में बदलाव करवाना है तो आपको आधार सेंटर ही जाना पड़ेगा।

Aadhar Card DOB Update Kaise Kare

Aadhar Card DOB Change Online

अगर आप Aadhar Card DOB Update Online करते है तो UIDAI के नियमानुसार आपको कुछ दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी जिकी जानकारी आपको निचे दी गयी है।

  1. आवेदनकर्ता के पास पैन कार्ड होना चाहिए,
  2. आवेदनकर्ता के पास पासपोर्ट होना चाहिए,
  3. आवेदनकर्ता के पास बैंक पासबुक होनी चाहिए,
  4. आवेदनकर्ता के पास विश्वविद्यालय द्वारा जारी प्रमाण पत्र होना चाहिए।

How To Udate DOB in Aadhar Card

चलिए अब बात करते है की Aadhar Card DOB Update kaise Kare. अगर आप भी अपने Aadhar Card DOB Update करना चाहते है तो आपको निचे दिए सभी स्टेप्स ध्यान से पढ़ने है।

  1. aadhar card dob update करने के लिए आपको आपने नजदीकी आधार केंद्र जाना होगा।
  2. वह जाकर आपको आधार कार्ड करेक्शन फॉर्म मांगना है।
  3. आप आपको आधार करेक्शन फॉर्म में मांगी गयी सारी जानकारी सही सही भरनी है।
  4. अब आपको अपनी जन्मतिथि डाटा की फोटोकॉपी फॉर्म के साथ जोड़ देनी है।
  5. अब इस फॉर्म को सबमिट कर देना है, जिसके बाद बायोमेट्रिक डिटेल ली जाएगी,
  6. डिटेल अपडेट करने के लिए 50 रुपये का शुल्क भी जमा करना होगा,
  7. आधार कार्ड अपडेट होने के बाद इसे नए आधार कार्ड को डाउनलोड करके इस्तेमाल किया जा सकता है।

ऑनलाइन तरीका :

  1. आपके पास आधार कार्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए। अब आप
  2. UIDAI की वेबसाइट पर जाएं और “My Aadhar” विकल्प पर क्लिक करें.
  3. यहाँ पर आप अपना 12-अंकीय आधार नंबर और कैप्चा कोड भरें और “Send OTP” पर क्लिक करें.
  4. अब आपके मोबाइल पर एक otp आएगा, OTP को भरें और “Login” पर क्लिक करें.
  5. “Update Aadhar Online” बॉक्स पर क्लिक करें.
  6. “Date Of Birth” को सेलेक्ट करें और “Proceed To Update Aadhar” पर क्लिक करें.
  7. नई जन्मतिथि को चुनें और मान्य दस्तावेज प्रूफ को अपलोड करें।
  8. अपडेट करने के बाद, आपका Aadhar Card DOB Update हो जाएगा

ऑफलाइन तरीका :

  1. निकटतम आधार सेवा केंद्र जाएं और अपने आधार कार्ड डेट ऑफ बर्थ को बदलने के लिए अपॉइंटमेंट ले लें।
  2. आधार कार्ड डेट ऑफ बर्थ डॉक्यूमेंट प्रूफ के साथ जाएं (जैसे कि जन्म सर्टिफिकेट, पासपोर्ट, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस आदि)।
  3. आधार कार्ड डेट ऑफ बर्थ को बदलने के लिए आवश्यक दस्तावेज प्रूफ को अपलोड करें।
  4. आधार सेवा केंद्र के कर्मचारी आपकी जन्मतिथि को अपडेट करेंगे

Aadhar Mobile App Se Aadhar Card DOB Update Kaise Kare

अगर आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप नहीं है तो मैं आपको बताऊंगा की आप अपने Mobile se Aadhar Card DOB Change Kaise Kare.

  1. सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से mAadhar App डाउनलोड करनी है।
  2. अब मोबाइल नंबर डाल कर इस अप्प को लॉगिन करे।
  3. अब अपना आधार कार्ड नंबर और कॅप्टचा डाले
  4. Request OTP ऑप्शन पर क्लीक करे.
  5. आपके मोबाइल पर otp आएगा उसको डाल कर वेरीफाई करे।
  6. अब आधार कार्ड अपडेट के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  7. Date Of Birth ऑप्शन को सेलेक्ट करे और Next करे.
  8. अब आप अपनी डिटेल भरे और प्रोसीड पर क्लिक करे।
  9. आपकी डेट ऑफ़ बर्थ चेंज हो जाएगी।

Aadhar Card DOB Update Helpline Number

आप आधार (Aadhar card me dob kaise change kare ) से जुड़ी समस्‍या के समाधान के लिए UIDAI हेल्‍पलाइन नंबर 1947 पर कॉल कर सकते हैं. या फिर आप ईमेल आईडी help@uidai.gov.in पर भी मेल कर सकते है।

दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आपको Aadhar Card DOB Update करने के बारे में सारी जानकारी मिल गयी होगी, अगर आपको Aadhar Card DOB Update के बारे में कुछ पूछना है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है। अगर आपको हमारी ये जानकारी Aadhar Card DOB Update अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे

Sharing Is Caring:

Leave a Comment