LIC Credit Card Online Apply : दोस्तो आज मैं आपको lic credit card के बारे में बताऊंगा। अगर आप lic policyholder हो या lic agent हो तो आप lic credit card banwa सकते है। Lic ने अपने एजेंट और ग्राहकों के लिए lic credit card की शुरुवात कर दी है। Lic credit card में आपको बहुत सारे फायदे देखने के लिए मिलेंगे। अगर आप भी lic credit card बनवाना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।
एलआईसी क्रेडिट कार्ड मे आपको रिवॉर्ड पॉइंट के साथ साथ आपको कैशबैक भी मिलेगा। एलआईसी क्रेडिट कार्ड से आप शॉपिंग भी कर सकते है और अपने lic premium भी भर सकते है। मैं आपको इस आर्टिकल में lic credit card के बारे में सारी जानकारी दूंगा।
वैसे तो क्रेडिट कार्ड कंपनी अपने कुछ क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आपको 500रु एनुअल चार्ज देना पड़ता है। पर अगर आप एलआईसी क्रेडिट कार्ड बनवाते है तो आपको कोई चार्ज नही देना पड़ेगा। एलआईसी क्रेडिट कार्ड एक दम फ्री है। और अन्य क्रेडिट कार्ड के मुकाबले ज्यादा कैशबैक मिलता है।
Lic Credit Card Kya Hai
दोस्तो axis lic credit card एक ऐसा क्रेडिट कार्ड है जिसमे आपको बहुत सारे बेनिफिट्स मिलने वाले है। Lic ने बैंको के साथ मिल कर क्रेडिट कार्ड की शुरुवात की है। इस कार्ड से आप बड़ी आसानी से अपना lic premium ka भुगतान कर पायेंगे। यहां पर आपको lic की तरफ से credit card चुनने का ऑप्शन मिलता है। Lic ने 4 तरह के क्रेडिट कार्ड लॉच किए है।
Type of LIC Credit Card
LIC अपने ग्राहकों को 4 तरफ के क्रेडिट कार्ड ऑफर करती है। सभी कार्ड की योग्यता और एलिजिबिलिटी अलग अलग है। और सभी कार्ड के नियम और शर्ते अलग अलग है।
- एलआईसी गोल्ड क्रेडिट कार्ड (LIC Gold Credit Card)
- एलआईसी प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड (LIC Platinum Credit Card)
- एलआईसी टाइटेनियम क्रेडिट कार्ड (LIC Titanium Credit Card)
- एलआईसी सिगनेचर क्रेडिट कार्ड (LIC Signature Credit Card)
Lic Credit Card Eligibility
सभी क्रेडिट कार्ड कंपनी अपने ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड देने से पहले कुछ नियम वा शर्ते रखती है। अगर आप उन सभी नियम और शर्तों को मानते है तो आपको आसानी से क्रेडिट कार्ड मिल जायगा।
- आपकी उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए।
- अगर आपको lic axis bank credit card चाहिए तो आप या तो एलआईसी एजेंट होने चाहिए या फिर आप आप एलआईसी पॉलिसी धारक होने चाहिए।
- LIC CREDIT CARD लेने के लिए कुछ इनकम सोर्स होना चाहिए। जिसकी डिटेल आपको नीचे दी गई है। आप अपनी इनकम के हिसाब से क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है।
Credit Card | Annual Income (in Rs.) | Best Suited for |
LIC Gold Credit Card | 1.8 Lakh | Regular Users |
LIC Platinum Credit Card | 3 Lakh | Shopping and Rewards |
LIC Titanium Credit Card | 5 Lakh | Travel & Hotel Booking |
LIC Signature Credit Card | 15 lakhs | Premium Services |
Lic Credit Card Documents Requirment
चलिए जान लेते है की lic credit card online apply करने के लिए आपके पास क्या क्या दस्तावेज होने चाहिए। मैं आपको डॉक्यूमेंट्स की डिटेल दे रहा हु। आप नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट्स की मदद से अपनाएलआईसी क्रेडिट कार्ड बनवा सकते है।
- आपके पास पैन कार्ड होना चाहिए।
- आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए।
- आपके पास सैलरी स्लिप होनी चाहिए।
- आपके पास बैंक स्टेटमेंट होनी चाहिए।
- अगर आप बिजनेस करते है तो आपके पास इनकम टैक्स रिटर्न डिटेल होनी चाहिए।
Lic Credit Card Online Apply Kaise Kare
अब बात करते है की आप अपना Lic Credit Card Online Apply Kaise Kare. अगर आप ऑनलाइन क्रेडी कार्ड बनवाना चाहते है तो मैं आपको बताऊंगा की आप lic credit card online apply kaise kare. आप अपना एलआईसी क्रेडिट कार्ड online apply कर सकते हो और ऑफलाइन भी बनवा सकते हो। मैं आपको बताऊंगा की आप एलआईसी क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे।
- LIC CREDIT CARD Online Apply करने के लिए आपके सबसे पहले lic credit card official website पर जाना होगा।
- अब आपके सामने एलआईसी क्रेडिट कार्ड की वेबसाइट खुल जायेगी। यहां पर आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे। आपको Apply Now पर क्लिक करना है। या फिर आपको सभी एलआईसी के सभी कार्ड दिखाई देंगे उनके सामने apply Now का ऑप्शन आएगा आपको उस पर क्लिक करना है। आज जो भी कार्ड बनवाना चाहते है उसको सिलेक्ट कर सकते है।
- अब आपके सामने एक्सिस बैंक की वेबसाइट खुल जाएगी और वहा पर आपके सामने APPLY NOW का एक फॉर्म दिखाई देगा आपको वो फॉर्म भरना है। फॉर्म भरने के बाद SUBMIT पर क्लिक करना है।
- फिर कुछ समय बाद आपके पास एक्सिस बैंक की तरफ से कॉल आयेगी। वो आपसे क्रेडिट कार्ड से संबंधित कुछ सवाल पूछेंगे और क्रेडिट कार्ड को परक्रिया को पूरा करेंगे।
- फिर कुछ दिनों बाद आपका एलआईसी क्रेडिट कार्ड बन जाएगा आपके पास एक मैसेज भी आ जायेगा। और क्रेडिट कार्ड आपके दिए हुए एड्रेस पर भेज दिया जाएगा।
Lic Credit Card Offline Apply Kaise Kare
चलिए जानते है की अगर आप ऑनलाइन अप्लाई नही करना चाहते है तो आप ऑफलाइन अपना क्रेडिट कार्ड कैसे बनवा सकते है। नीचे दिए हुए स्टेप्स को ध्यान से पढ़े और अपना एलआईसी क्रेडिट कार्ड बनवाए।
- अगर आप offline credit card बनवाना चाहते है तो आपको सबसे पहले आपने नजदीकी एलआईसी ऑफिस जाना होगा। वहा पर जाकर आपको एलआईसी क्रेडिट कार्ड फॉर्म लेना होगा।
- एलआईसी credit card form लेने के बाद आपको फॉर्म अच्छे से पढ़ना है और आपसे जो भी जानकारी मांगी जाए वो सभी सभी भरनी है। फिर अपना एलआईसी क्रेडिट कार्ड फॉर्म वही जाना करवा देना है।
- फॉर्म जमा करवाते समय आपसे जो भी डॉक्यूमेंट्स मांगे जाएंगे वो भी अटैच कर देना। फॉर्म जमा होने के कुछ दिनों बाद आपका एलआईसी क्रेडिट कार्ड आपके घर पर आ जाएगा।
दोस्तो मैं उम्मीद करता हु की आपको एलआईसी क्रेडिट कार्ड के बारे में दी गई जानकारी पसंद आई होगी। अगर आप भी एलआईसी क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते है तो आप ऑनलाइन या ऑफलाइन बनवा सकते है। और अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करे।