WhatsApp Group Join Now

CSC Center खोल कर महीने के कमाए 50,000 रुपए

Csc center kaise khole : Csc center kaise khole अगर आपके मन में भी यही प्रश्न बार बार आ रहा है तो आप एक दम सही पोस्ट पर आए पढ़ रहे है। आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा की आप Csc center kaise khole. अगर आप घर पर रह कर ही अपना बिजनेस करना चाहते है तो आपके लिए सीएससी सेंटर खोलना एक बहुत अच्छा ऑप्शन रहेगा।

पर बहुत से लोग सोचते रह जाते है की Csc center kaise khole. क्युकी उनके पास सीएससी सेंटर खोलने को पूरी जानकारी नहीं रहती। लेकिन अब आपको टेंशन लेने को जरूरत नहीं है। आज इस आर्टिकल में आपको Csc center kaise khole की पूरी जानकारी मिलेगी।

सीएससी सेंटर खोल कर आप अच्छा पैसा भी कहा सकते है। अगर आपका सीएससी सेंटर एक अच्छे लोकेशन पर है तो आपको नौकरी करने की भी जरूरत नही है। आप सीएससी सेंटर खोल कर अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। आज हम बात करेंगे सीएससी सेंटर क्या है, सीएससी सेंटर कैसे खोले, सीएससी सेंटर खोलने के लिए आपको क्या क्या डॉक्यूमेंट्स चाहिए।

PM Kisan Beneficiary List Village Wise

CSC center kya hai

Csc center को जन सेवा केंद्र भी कहा जाता है। सीएससी सेंटर में बहुत सारे सरकारी काम होते है। सीएससी सेंटर खुलने से लोगो को बहुत फायदा हुआ है और सीएससी सेंटर खोलने वालो की भी अच्छी खासी कमाई हो जाती है।

सीएससी सेंटर में आप कोई भी सरकारी काम करवा सकते है। अब बैंक तो हर जगह नहीं पहुंच सकता ना कोई कोई सरकारी ऑफिस हर गांव में खुल सकता। इसलिए सीएससी सेंटर की शुरुवात हुए है। गांव के लोगो को आपने सरकारी काम करने के लिए शहर में जाना पता था। इससे लोगो का टाइम भी खराब होता था और आने जाने में पैसा भी खर्च होता था।

तो भारत सरकार में डिजिटल सीएससी सेंटर खोलने के लिए लोगो को मौका दिया। सीएससी सेंटर खोल कर आप लगभग 100 से ज्यादा सरकारी काम कर सकते हो। गांव गांव में सीएससी सेंटर खुलने से गांव वालो को बहुत राहत मिली है। अब गांव वालो को अपने सरकारी काम करवाने के लिए सरकारी दफ्तरों में नहीं भटकना पड़ता। और सीएससी सेंटर वालो की भी कमाई हो जाती है।

CSC Center Kaise Khole Highlights

योजना का नामकॉमन सर्विस सेंटर (CSC) जन सेवा केंद्र
सीएससी 2.0 योजना1 जुलाई 2015
योजना क्षेत्रभारत
पंजीकरण का तरीकाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटwww.csc.gov.in
CSC VLE पंजीकरणशुरू हो गए हैं यहां से आवेदन करें
CSC SHG (स्वयं सहायता समूह) पंजीकरणयहां आवेदन करें
CSC आवेदन की स्थिति देखेंयहां से देखें

CSC Center me Kya Kya kaam hote hai.

  • CSC का कार्य जैसे पासपोर्ट बनाना
  • बीमा कराना
  • सरकारी व गैर सरकारी कार्य करना
  • जन्म प्रमाण पत्र बनाना
  • मृत्यु प्रमाण पत्र बनाना
  • आधार कार्ड बनाना
  • पेन कार्ड बनाना
  • सरकारी योजनाओ के लिए आवेदन फॉर्म सबमिट करवाना।
  • ई-नागरीक और ई-जिला सेवाएं जैसे विभिन्न सेवाओं जैसे जन्म / मृत्यु प्रमाण पत्र, पेंशन सेवाएं, एनआईओएस पंजीकरण और विभिन्न अन्य सेवाएं आम सेवा केंद्र द्वारा प्रदान की जा रही है उनके लिए भी आवेद

Kaushalveer Yojana 2024

CSC center kaise khole in hindi

आज लोग सीएससी सेंटर खोल कर लाखो कमा रहे है। पहले सीएससी सेंटर खोलना बहुत आसान था पर आप सरकार ने कुछ नियम और शर्ते रखी है। अब सीएससी सेंटर खोलना इतना आसान नहीं है। पर मैं आपको सीएससी सेंटर के बारे में सारी जानकारी दूंगा। अब आपको सीएससी सेंटर खोलने के लिए tec certificate number लेना होगा। उसके बाद ही आप सीएससी सेंटर खोल कर लाखो कमा सकते है।

CSC Center खोलने के लिए आपको क्या क्या उपकार चाहिए ?

  • कलर प्रिंटर
  • स्कैनर मशीन
  • यूपीएस
  • आई स्कैनर
  • फिंगर डिवाइस
  • इन्टरनेट कनेक्शन
  • लेमिनेशन मशीन
  • एक कंप्यूटर/लैपटॉप

Csc center khole ke liye kya docuemts chahiye

चलिए अब बात करते है की अगर आप सीएससी सेंटर खोलते है तो आपको क्या क्या डॉक्यूमेंट्स चाहिए।

  1. आप भारत के नागरिक होने चाहिए।
  2. आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए।
  3. आपके पास बैंक खाता पासबुक होनी चाहिए।
  4. आपको उमर कम से कम 18 साल होनी चाहिए।
  5. और सबसे जरूरी आपके पास tec certificate भी होना चाहिए।
  6. सीएससी सेंटर खोलने के लिए आपको योग्यता कम से कम 12वी होनी चाहिए।
  7. आपको इंग्लिश भाषा का थोड़ा ज्ञान होना चाहिए। ताकि आप कुछ डॉक्यूमेंट्स इंग्लिश में भी पढ़ सके।

CSC center Kaise khole Step by Step Full detail

अब मैं आपको बताता हूं कि आप csc center kaise khole. मैं आपको डिटेल में समझाऊंगा। नीचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करके आप सीएससी सेंटर बड़ी आसानी से खोल सकते है।

सीएससी सेंटर खोलने के लिए आपको सबसे पहले सीएससी सेंटर रजिस्ट्रेशन ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। वहा पर आपको अप्लाई का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है ।

Apply पर क्लिक करने के बाद आपको new registration का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है। आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायगा। या फिर आप नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट csc center registration form पर जा सकते है।

यहां पर आपको 3 ऑप्शन मिलेंगे। यहां पर आपको पहले वाले ऑप्शन पर CSC VLE सिलेक्ट करना है। फिर आपको अपना TEC CERTIFICATE NUMBER डालना है। और उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर कैप्ट्चा भरना है और सबमिट पर क्लिक कर देना है। जैसे की आप नीचे वाली इमेज में देख सकते है।

CSC CENTER KAISE KHOLE
CSC CENTER KAISE KHOLE

अब बात आती है की TEC CERTIFICATE NUMBER कहा से मिलेगा। तो आपको TEC CERTIFICATE NUMBER लेने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा। छोटा सा ऑनलाइन एग्जाम देना होगा फिर आपको TEC CERTIFICATE NUMBER मिल जायेगा।

मैं आपको डिटेल में बताता हु की tec certificate number कैसे मिलेगा और tec certificate लेने के लिए कहा से अप्लाई कर सकते है।

Tec Certificate Number लेने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा । वेबसाईट पर जाने के बाद आपको Apply करने का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है।

Apply पर क्लिक करने के बाद आपको TEC CERTIFICATE वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। फिर आपके सामने TEC CERTIFICATE की वेबसाइट खुल जायेगी। यहां पर आप फॉर्म भर कर अपना tec certificate number ले सकते है।

या फिर आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट tec certificate की वेबसाइट खुल जायेगी।

  • TEC Full Form : Telecenter Entrepreneur Course.
  • CCE Full Form : Certificate Course in Entrepreneurship

Tec / cce दोनो एक ही बात है । आप tec भी बोल सकते है या cce भी बोल सकते है। दोनो का एक ही मतलब है।

होम पेज पर जाने के बाद आपको Login with us का ऑप्शन मिलेगा आपको इस पर क्लिक करना है। अब आपको Register का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है। या फिर आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी डायरेक्ट tec certificate के लिए अप्लाई कर सकते है।

यहा आपके सामने new registration form खुल जायेगा। आपको फॉर्म में मांगी गई सारी जानकारी सही सही भरनी है।

  • Name :- यहां पर आपके अपना नाम लिखना है।
  • Mobile :- यहां पर आपको मोबाइल नंबर डालना है को चालू हो क्युकी उस पर otp आएगा।
  • Email :- यहां पर आपको इमेल आईडी डालनी है।
  • Father/Mother Name :- यहां पर आप अपने घर के किसी भी मेंबर का नाम लिख सकते है।
  • State :- आप कैसे राज्य से हो वो सिलेक्ट करना है।
  • District :- आप कौनसे जिले से हो यह पर लिखना है।
  • Gender :- आप स्त्री हो या पुरुष वो सिलेक्ट करे।
  • Date of Birth :- यहां पर आपको अपनी जन्म तिथि लिखनी है।
  • Upload Student Photo :- यहां पर आपको अपनी फोटो अपलोड करनी है। फोटो अपलोड करते समय ध्यान रहे को फोटो का साइज 50kb से जायदा न हो। वरना फोटो अपलोड नहीं होगी।
  • Captcha :- अब यहां पर आपको captcha भरना है और Submit पर क्लिक कर देना है।
  • जैसे ही आप सबमिट पर क्लिक करोगे तो आपके सामने पेमेंट का ऑप्शन आ जायगा।

यहां पर आपको 1479.72 रुपए की पेमेंट करनी होगी। आप पेमेंट डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, upi किसी से भी कर सकते हो।

अब आपको यूजर आईडी और पासवर्ड मिल जाए। आपका पासवर्ड आपका मोबाइल नंबर ही रहेगा। अब आप यूजर आईडी और पासवर्ड डाल कर लॉगिन कर ले।

Login करने के बाद आपको Learning page पर जाना है। लीनिंग पेज पर आपको कुछ घंटों को ट्रेनिंग लेनी है। फिर आपका एग्जाम होगा। एग्जाम में आपसे क्या क्या पूछा जा सकता है उसके बारे में भी आपको वही पर पीडीएफ फाइल मिल जाएगी। आप उनको पढ़ कर अपना टेस्ट क्लियर कर सकते है।

जब आपका एग्जाम क्लियर हो जायगा तो आपको TEC CERTIFICATE मिल जायेगा। उस सर्टिफिकेट पर आपको Tec certificate number लिखा हुआ मिल जायगा। उस tec certificate number को डाल कर आप सीएससी सेंटर के लिए आवेदन कर सकते है।

सीएससी सेंटर में आवेदन करने के बाद आपको कुछ दिनों का इंतजार करना होगा। आपने जो भी जानकारी भरी है वो सीएससी जिला प्रबंधक द्वारा चेक की जायेंगी। अगर आपकी जानकारी सही हुई तो आपके पास डिजीमेल के जरिए यूजर नेम और पासवर्ड मिल जायगा।

CSC Center Registration Status Track kaise Kare

अब मैं आपको बताता हु की अगर आपका CSC Center Registration कम्पलीट हो गया है तो आप CSC Center Registration Status Track कैसे करोगे। चलिए मैं आपको बताता हु।

CSC Center Registration Track करने के लिए आपको csc official website पर जाना होगा। यहाँ पर आपको Apply का ऑप्शन दिखेगा। वहा पर आपको Status Check के ऑप्शन पर क्लिक। फिर आपके सामने Check Application Status का पेज खुल जायेगा।

वहा पर आपको अपना Application Reference Number डालना है और कॅप्टचा भर के submit पर क्लिक कर देना है।

CSC LoginClick Here
CSC Centre LocatorClick Here
CSC District Manager ListClick Here
CSC Application StatusClick Here
CSC RegistrationClick Here
TEC Certificate RegistrationRegister Login
Official WebsiteClick Here

दोस्तो मैं उम्मीद करता हु की आपको CSC Center Kaise Khole के बारे में सारी जानकारी मिल गई होगी। आपको पता चल गया होगा की आप कैसे सीएससी सेंटर खोल कर लाखो रुपए कमा सके है। अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करे।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment