WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Saral Haryana Portal Online Registration Kaise Kare

Saral Haryana Portal Online Registration :- दोस्तो आज हम बात करेंगे सरल हरियाणा पोर्टल के बारे में। सरल हरियाणा पोर्टल के बारे में बहुत लोगो को नही पता होगा। सरल हरियाणा पोर्टल हरियाणा सरकार द्वारा शुरू किया गया पोर्टल है जिसकी मदद से आप हरियाणा सरकार के सरकारी काम ऑनलाइन घर बैठे बैठे कर सकते है। अगर आपको घर बैठे बैठे कोई सर्टिफिकेट बनाना है। आप सरल पोर्टल के फ्री में अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है। एक बार रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप आपने सरकारी काम ऑनलाइन घर बैठे बैठे कर सकते है।

दोस्तो आज मैं आपको सरल हरियाणा पोर्टल के बारे में बताऊंगा। अगर आप हरियाणा वासी है तो आपके लिए यह आर्टिकल बहुत काम का है। आज कल हर काल डिजिटल होता जा रहा है। सरल हरियाणा पोर्टल एक ऐसा पोर्टल है जहा आप 500 से ज्यादा सरकारी सेवाओं का लाभ ले सकते है। अगर आप कोई भी डॉक्यूमेंट्स बनवाते है तो सीएससी सेंटर वाले आपने एक्स्ट्रा पैसे लेते है। लेकिन आज वही काम आप ऑनलाइन करते है तो आपके पैसे भी बचेंगे और आपका टाइम भी बचेगा।

Antyodaya Saral Haryana Portal Overview

पोर्टल का नामसरल पोर्टल
किसने शुरू कियाहरियाणा सरकार
उद्देश्यसभी सरकारी विभागों को डिजिटल बनाना
लाभार्थीराज्य के लोग
साल2024
आधिकारिक वेबसाइटhttps://saralharyana.gov.in/

Saral Haryana Portal Service

निवासी प्रमाण पत्रवृद्धावस्था सम्मान भत्ताडॉ अंबेडकर मेधावी छात्र योजना
डीलर प्वाइंट पंजीकरणआय प्रमाण पत्रसाइकिल योजना
नया राशन कार्ड / सूक्ष्म पोषक उर्वरकनए बिजली कनेक्शनविवाह पंजीकरण

Saral Haryana Portal Service List

हाउसिंग बोर्डबागवानी विभागस्वास्थ्य सेवा विभाग
श्रम विभागअक्षय ऊर्जा विभागविज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग
पुलिस विभागउत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगमसामाजिक न्याय और अधिकारिता
मुद्रण और स्टेशनरी विभागराजस्व विभागखेल और युवा मामले
सार्वजनिक स्वास्थ्य और इंजीनियरिंगग्रामीण विकासपर्यटन विभाग
जनसंपर्क विभागसैनिक और अर्ध सैनिक कल्याण विभागशहरी स्थानीय निकाय
एससी और बीसी का कल्याणभवन और अन्य निर्माण श्रमिक बोर्डरोजगार विभाग
महिला एवं बाल विकास विभागबोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणावित्त विभाग
कृषि विभागधर्मार्थ कार्यमत्स्य विभाग
पशुपालन और डेयरीदक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगमखाद और आपूर्ति विभाग
वन विभाग हरियाणाहरियाणा श्रम कल्याण बोर्डअनुसूचित जाति वित्त और विकास निगम
हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्डहरियाणा महिला विकास निगम

Saral Haryana Portal Benefits In Hindi

सरल पोर्टल हरियाणा पर राज्य की सभी सरकारी योजनाओ और सेवाओं का लाभ ले सकते है।

  1. हरियाणा के लोग कही से भी कभी भी सरल पोर्टल लॉगिन करके सरकारी सेवाओं का लाभ उठा सकते है |
  2. सरल पोर्टल पर एप्लीकेशन की स्थिति लाइव ट्रैकिंग कर सकते है ।
  3. यह सुविधा हरियाणा सरकार और राज्य के नागरिको के बीच पारदर्शिता लाएगी |
  4. इस पोर्टल के माध्यम से कोई भी व्यक्ति किसी भी योजना के लिए आवेदन कर सकते है।
  5. राज्य सरकार की योजना के सभी विवरणों की जांच इस पोर्टल के माध्यम से करना आसान है।

Saral Haryana Portal Online Registration

चलिए जानते है की Saral Haryana Portal Online Registration Kaise Kare. अगर आप भी सरल हरियाणा में रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को ध्यान से पढ़े।

सरल हरियाणा पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको सरल सरल हरियाणा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। सरल हरियाणा पोर्टल होम पेज पर आपको Register Here का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है।

Register Here पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। यहाँ पर आपको अपनी कुछ जानकारी भरनी है।

सबसे पहले आपको अपना पूरा नाम लिखना है, फिर आपको अपनी ईमेल ID डालनी है, फिर आपको मोबाइल नंबर डालना है, फिर आपको कोई भी पासवर्ड डालना है (पासवर्ड ऐसा डालना जो आपको याद रहे), फिर आपको स्टेट सेलेक्ट करनी है और कैप्चा डाल कर Submit पर क्लिक कर देना है।

Saral Haryana Application Track

चलिए जानते है की Saral Haryana Application Track Kaise Kare. अगर आप भी सरल हरियाणा में एप्लीकेशन स्टेटस ट्रैक करना चाहते है तो नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को ध्यान से पढ़े।

saral haryana application status track करने के लिए आपको सरल हरियाणा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। सरल हरियाणा पोर्टल होम पेज पर आपको Track Your Application/Appeal का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है।

जैसे ही आप Track Your Application/Appeal पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। यहाँ पर आपको सबसे पहले डिपार्टमेंट सेलेक्ट करना है , फिर आपको सर्विस सेलेक्ट करनी है और फिर आपको अपना एप्लीकेशन नंबर लिखना है। और CHECK STATUS पर क्लिक करना है। आपके सामने आपकी एप्लीकेशन की सारी जानकारी आ जायगी।

Saral Haryana Portal Login Kaise Kare

अगर आप भी सरल हरियाणा में लॉगिन करना चाहते है तो नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को ध्यान से पढ़े।

Saral Haryana Portal Login करने के लिए आपको आपको सरल हरियाणा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। सरल हरियाणा पोर्टल होम पेज पर आपको SIGN IN HERE का ऑप्शन दिखाई देगा। यहाँ पर आपको अपनी Login ID और Password डालना है फिर कैप्चा डाल कर सबमिट पर क्लिक कर देना है।

लॉगिन करने के बाद आपके सामने saral haryana portal का होम जायेगा। अब आप saral haryana portal की सभी सेवाओं का लाभ ले पाएंगे।

Saral Haryana Portal Online Registration Toll Free Number

मैं आपके साथ Saral Haryana Portal Online Registration Toll Free Number शेयर कर रहा हूँ, अगर आपको saral haryana portal के बारे में कुछ भी पूछना है या अपनी सरल ID के बारे में कोई जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिए गए टोल फ्री नंबर पर कॉल करके बात कर सकते हो। या फिर आप ईमेल करके की जानकारी ले सकते हो।

1800-2000-023
Email Id- saral.haryana@gov.in
Antyodaya SARAL Helpline - 0172-3968400 7:00 AM - 8:00 PM (Monday to Saturday, excluding Government Holidays)
Haryana Sarkari Yojana
Haryana Chhatra Parivahan Suraksha Yojana
Haryana pashu loan Yojana
Nirogi Haryana Yojana
Har Ghar Har Grihini Yojana
Berojgari Bhatta Yojana Haryana

दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आपको Saral Haryana Portal Online Registration के बारे में सारी जानकारी मिल गयी होगी। अगर आपको इस पोर्टल के बारे में और कुछ जानकरी चाहिए तो आप कमेंट करके पूछ सकते है। और अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।

Leave a Comment