WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

RBI Udgam Portal Kya Hai | UDGAM Portal 2024 |

हेलो दोस्तों आज हम बात करेंगे RBI Udgam Portal Kya Hai. आरबीआई ने हाल ही में अपना एक नया पोर्टल लॉन्च किया है 17 अगस्त 2023 को भारतीय रिजर्व बैंक ने Udgam Portal लॉन्च कर दिया है आरबीआई ने यह पोर्टल देश में अलग-अलग बैंकों में पडे करोड़ों रुपया ऐसे है जिनका कोई दावेदार नहीं है उन अनक्लेम्ड डिपाजिट का पता लगाने के लिए भारत रिजर्व बैंक ने उद्गम नाम से एक वेब पोर्टल लॉन्च किया है

आधार कार्ड को लेकर बड़ा अपडेट

आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास जी ने 17 अगस्त 2023 को उद्गम लॉन्च किया इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि आप अपने अलग-अलग बैंकों में पड़े लावारिस पैसों का पता लगा सकते हैं और उनके लिए क्लेम कर सकते हैं बैंकों में लावारिस पैसा बहुत ज्यादा मात्रा में जमा होने के कारण आरबीआई ने यह जरूरी कदम उठाया है और इस पोर्टल को लॉन्च किया है ताकि जनता अपने लावारिस पैसे को पहचान सके ढूंढ सके और उन पैसों के लिए क्लेम कर सके PM Kisan Mandhan Yojana

RBI Udgam Portal की मदद से बैंकों में जमा लावारिस पैसो का पता लगाना आसान हो जाएगा. ऐसे लोग जिनके दादा-परदादा या अन्य परिजन पैसे जमा करके भूल गए या क्लेम नहीं कर पाए उनको इस पोर्टल का बहुत फायदा मिलने वाला है. आप इस पोर्टल की मदद से अलग अलग बैंको में पड़े लावारिस पैसो का पता लगा सकते है

पोर्टल का नाम UDGAM आरबीआई पोर्टल
द्वारा शुरू किया गया भारतीय रिजर्व बैंक
फ़ायदाफ़ायदा दावा न की गई जमा राशि का आसानी से दावा करें
लाभार्थीलाभार्थी लावारिस जमा राशि वाले व्यक्ति और गैर-व्यक्ति
पंजीकरण और लॉगिन प्रक्रियाऑनलाइन
पंजीकरण की आरंभ तिथि 18 अगस्त 2023
आधिकारिक वेबसाइट udgam.rbi.org.in

RBI Udgam Portal का अप्रैल 2024 में किया गया था ऐलान

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास जी ने 06 अप्रैल, 2023 को ही UDGAM Portal की घोषणा कर दी थी |देश के अलग-अलग सरकारी बैंकों में लगभग हजारों करोड़ रुपये ऐसा पड़ा है जिनका कोई मालिक(दावेदार) नहीं है. इस वेब पोर्टल के मदद से पैसे सही मालिक तक पहुंचने में मदद मिलेगी. RBI Udgam Portal को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल्स की मदद से डिजाइन किए गए है. 

35,000 करोड़ रुपये का मालिक कोई नहीं है

आपको जानकर हैरानी होगा की देश के अलग अलग बैंको 35000 करोड़ रुपया ऐसे पड़े है जिनका मालिक कोई नहीं है. सभी बैंको ने मिलकर ये पैसा RBI को जमा करवाया है. इस लिए आरबीआई ने अप्रैल महीने में RBI Udgam web Portal की घोषणा की. अगर आपके दादा-परदादा अलग-अलग बैंकों में पैसे जमा कर गए हैं और आप तक उसकी खबर भी नहीं है. तो ऐसे में आप UDGAM Portal की मदद ले सकते है और पैसो के लिए क्लेम कर सकते है.

UDGAM Portal Eligibility

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा शुरू किया गया उद्गम पोर्टल एक ऐसा पोर्टल है जिसके मदद से भारत का कोई भी नागरिक जिसका किसी भी बैंक में खाता है वह इस पोर्टल का यूज़ कर सकता है। आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होने अनिवार्य है और आईडी प्रूफ भी होना जरूरी है।

  • Mobile Number
  • Photo ID Proof (PAN, Driving licence, Voter ID)
  • Bank Pass Book

किसनें बनाया है ये उद्गम

रिज़र्व बैंक सूचना प्रौद्योगिकी प्राइवेट लिमिटेड (ReBIT), भारतीय वित्तीय प्रौद्योगिकी और संबद्ध सेवाएँ (IFTAS) और भाग लेने वाले बैंकों ने पोर्टल विकसित करने में सहयोग किया है.

RBI Udgam Portal पर खुद को रजिस्टर कैसे करें

अब मैं आपको बताता हु की आप RBI Udgam Portal पर register kaise kare. निचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़े |

  1. RBI Udgam Portal पर register करने के लिए आपको सबसे पहले आपको RBI New Portal Udgam https://udgam.rbi.org.in/unclaimed-deposits/#/login पर क्लिक करना होगा.
  2. अब आपको यहाँ पर अपना मोबाइल नंबर, पासवर्ड और कैप्चा दर्ज दलंबा होगा.
  3. अब आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा, आपको ओटीपी डालना है.
  4. अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा यहाँ पर आपको खाताधारक का नाम दर्ज करना होगा. और जिस बैंक की डिटेल चेक करना चाहते है उस बैंक को सेलेक्ट करना होगा |
  5. अब आपको आईडी प्रूफ देना होगा जैसे:- पैन कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट नंबर या डेट ऑफ बर्थ
  6. इसके बाद सर्च ऑप्शन पर क्लिक करें. अगर किसी बैंक में आपकी सेविंग बकाया राशि होगी तो आपको तुरंत इसका पता चल जाएगा.
UDGAM Portal Registration LinkClick Here
UDGAM Portal Login LinkClick Here

अनक्लेम्ड डिपॉजिट क्या होता है ?

अनक्लेम्ड डिपॉजिट्स” अगर कोई कस्टमर 10 वर्षों से अधिक समय तक अपने बचत या चालू खातों में पड़े धन का उपयोग नहीं करता है तो उस पैसे को अनक्लेम्ड डिपॉजिट्स कहा जाता है|

RBI UDGAM Portal पोर्टल का लक्ष्य

RBI UDGAM Portal पोर्टल का लक्ष्य है कि ग्राहक अपने अनक्लेम्ड डिपॉजिट्स और खातों को आसानी से खोज सकेंगे। इस पोर्टल की मदद से ग्राहक अपने अप्रचलित जमा राशि एकत्र कर सकते हैं। RBIIT और IFTPS ने इस प्लेटफॉर्म को विकसित किया।

केन्द्रीयकृत वेब पोर्टल पर उपलब्ध बैंकों की सूची

फिलहाल RBI New UDGAM Portal में कुछ ही बैंक जुड़े है धीरे धीरे सभी बैंक RBI New Portal UDGAM से जुड़ जायेंगे। आरबीआई के अनुसार 15 अक्टूबर 2023 तक सभी बैंक इस पोर्टल से जुड़ जायेंगे। फिलहाल यह सुविधा

  • भारतीय स्टेट बैंक,
  • पंजाब नेशनल बैंक,
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया,
  • धनलक्ष्मी बैंक लिमिटेड,
  • साउथ इंडियन बैंक लिमिटेड
  • और डीबीएस बैंक इंडिया लिमिटेड में उपलब्ध हैं।

UDGAM RBI Portal Benifit

  • आरबीआई समय-समय पर लोगों को लावारिस जाम पैसो का दावा करने के लिए निरंतर अभियान चला कर लोगों में जागरूक करता रहता है ।
  • पर अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा उदगम पोर्टल ही शुरू किया गया है जिसके माध्यम से लोगो को आसानी से लावारिस खातों की जानकारी पता चल सके ।
  • udyami portal login करके भारत का नागरिक अपने घर बैठे बैठे ही लावारिस बैंक खाता चेक कर सकता है।
  • अगर आपका पैसा लावारिस पड़ा हो तो आप आईडी प्रूफ जमा करके आसानी से अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकेगा।
  • फिलहाल UDGAM RBI Portal पर 7 बैंकों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। पर 15 अक्टूबर 2023 के पश्चात सभी बैंकों की लिस्ट भी उपलब्ध करवाई जाएगी।

भारतीय स्टेट बैंक 8,086 करोड़ रुपये, पंजाब नेशनल बैंक (5,340 करोड़ रुपये), केनरा बैंक (4,558 करोड़ रुपये) और बैंक ऑफ बड़ौदा (3,904 करोड़ रुपये) रुपये के साथ बिना दावे वाली जमा राशि के मामले सामने आये है।

तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हु की आपने हमारे ये आर्टिकल RBI Udgam Portal पसंद आया होगा | अगर आपको RBI Udgam Portal के बारे में कुछ भी पूछना है तो कमेंट करके पूछ सकते है.

Sharing Is Caring:

6 thoughts on “RBI Udgam Portal Kya Hai | UDGAM Portal 2024 |”

Leave a Comment