WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Happy Card Status Check 2024 : Happy Card Haryana Status Check

Happy Card Status Check Online : दोस्तो आप सभी को हैप्पी कार्ड योजना के बारे में तो पता ही होगा। अगर आपके पास हरियाणा रोडवेज हैप्पी कार्ड है तो आप हरियाणा रोडवेज की किसी भी बस में फ्री सफर कर सकते है। इस योजना की शुरुवात हरियाणा सरकार द्वारा की गई है। इस योजना के तहत 60 साल से अधिक उम्र के लोग हरियाणा रोडवेज में हर साल 1000 किलोमीटर तक फ्री सफर कर सकते है।

हरियाणा सरकार ने बीपीएल परिवार वालो के लिए हैप्पी कार्ड योजना की शुरुवात की हैं। इस योजना के तहत आपको e ticketing से जुड़ा एक स्मार्ट कार्ड दिया जाएगा। इस कार्ड की मदद से आप हरियाणा रोडवेज ने फ्री सफर कर सकते है।

अगर आप हरियाणा से है और आपकी उम्र या आपके माता पिता की उम्र 60 साल से अधिक हो गई है तो आप ऑनलाइन आवेदन करके अपना या अपने फैमिली मेंबर का हैप्पी कार्ड हरियाणा बनवा सकते है। हैप्पी कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने की सारी जानकारी नीचे दी गई है। आप इस लिंक पर क्लिक करके हैप्पी कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है।

Happy Card Haryana Roadways Details

आर्टिकल में जानकारीHappy Card Status Check
किसने शुरू कीमुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर
लाभार्थीराज्य के अंत्योदय परिवार
उद्देश्यअंत्योदय परिवारों को निशुल्क बस यात्रा
लाभप्रति वर्ष 1000 किलोमीटर निशुल्क यात्रा
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटebooking.hrtransport.gov.in

Happy Card Haryana Documents

  • फैमिली आईडी
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • अंत्योदय कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Happy Card Haryana Roadways Online Apply Documents Details In Hindi

Haryana Roadways Happy card Online Apply करने के लिए आपको जिन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी उनकी जानकारी नीचे डिटेल से दी गई है।

  1. सबसे पहले तो आवेदन करता के पास परिवार पहचान पत्र होना चाहिए।
  2. आवेदन करता के पास परिवार पहचान पत्र से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए।

Happy Card Haryana Roadways Online Apply Kaise Kare

  • Happy card Online Apply करने के लिए सबसे पहले आपको हरियाणा ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • होम पेज पर Apply Happy Card का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उसे पर क्लिक करना है।
  • यहां पर आपको अपनी फैमिली आईडी डालनी है और कैप्चा कोड डालकर SEND OTP TO VERIFY पर क्लिक कर देना है।
  • ओटीपी डालकर आपको वेरीफाई करना है।
  • जिसकी उम्र 60 साल से अधिक होगी उसका नाम अपने आप आपके सामने आ जाएगा।
  • आपको Apply Now का ऑप्शन दिखाई देगा उसे पर क्लिक कर देना है।
  • नजदीकी बस डिपो सेलेक्ट करे।
  • आप पेटीएम, गूगल पे, फोनपे, कार्ड क्रेडिट से भी ₹50 का भुगतान कर सकते हैं।
  • अपने नजदीकी बस डिपो पर जाकर अपना हैप्पी कार्ड कलेक्ट कर लेना है।
Happy Card Haryana Roadways Online Apply Kaise Kare

Happy Card Status Check Online Kaise Kare

अब मैं आपको बताता हूं की आपको कैसे पता चलेगा कि आपका हैप्पी कार्ड बना हुआ है या नहीं। और अगर बना हुआ है तो आपका कार्ड एक्टिव है या इनैक्टिव।

  • Haryana Happy Card Status Check करके के लिए आपको विभाग की ऑनलाइन वेबसाइट पर जाना होगा।
  • होम पेज पर आपको लॉगिन और रजिस्ट्रेशन नाम के 2 ऑप्शन दिखाई देंगे आपको लॉगिन पर क्लिक करना है
  • लॉगिन पर क्लिक करने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर ,पासवर्ड और कैप्चा डाल कर लॉगिन कर लेना है।
  • लॉगिन करने के बाद आपको होम पेज पर चेक स्टेटस का ऑप्शन दिखाई देगा, आपको उस पर क्लिक करना है।
  • अब आपको रेफरेंस नंबर डालना है और सर्च वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • यहां आपको पता चल जायेगा की आपका हैप्पी कार्ड एक्टिव है या नही।
हरियाणा सरकारी योजना 2024-25
Haryana Muft Cycle Yojana
Haryana BPL Awas Yojana
Haryana Family ID Income Correction
Haryana Muft Bijli Yojana
Haryana Mahila Samridhi Yojana
Haryana Kaushal Rojgar Nigam Limited HKRN

Happy Card Status Check TollFree Number

1800 -210- 9970

दोस्तो मैं उम्मीद करता हूं की आपको पता चल गया होगा की Happy Card Status Check करने की सारी जानकारी मिल गई होगी। अगर आपको Happy Card Status Check के बारे में कुछ और जानकी चाहिए तो आप कॉमेंट करके पूछ सकते है। जानकारी अच्छी लगी तो अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करे।

Sharing Is Caring:

2 thoughts on “Happy Card Status Check 2024 : Happy Card Haryana Status Check”

  1. 1000 km ka safar pura hone baad hm happy card ko renew kaise kr skte hai? Or isko 1 saal me kitni baar renew krwa skte hai ?

    Reply

Leave a Comment