WhatsApp Group Join Now

परिवार पहचान पत्र में जन्म तिथि वेरीफाई कैसे करे

family id date of birth verify kaise kare :- आज हम बात करेंगे परिवार पहचान पत्र में जन्मतिथि को वेरीफाई कैसे करना है। अगर हम अपने family id में date of birth को चेंज करवाते हैं तो उसको वेरीफाई करना भी बहुत जरूरी होता है। हरियाणा सरकार ने आप family id date of birth verification के लिए अलग से पोर्टल की शुरुआत करती है जिसके तहत आप घर बैठे अपनी जन्मतिथि वेरीफाई कर सकते हैं।

अगर आपने भी अपने Parivar Pehchan Patra में date of birth बदलवई है तो उसको family id dob verify करना बहुत जरूरी है। वरना कुछ दिनों बाद आपकी जन्म तिथि पहले वाली ही हो जाएगी और आपका parivar pehchan patra किसी काम का नहीं रहेगा। तो अगर आप अपनी family id dob verify करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पड़े इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप घर बैठे family id में dob verify कैसे करें।

दोस्तों कई बार ऐसा होता है कि हमारी Parivar Pehchan Patra में करेक्शन करने की जरूरत पड़ जाती है और इसके लिए हमें सीएससी सेंटर या सरकारी विभाग के धक्के ना खाने पड़े। इस बात को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार ने Parivar Pehchan Patra ऑफ बर्थ वेरीफाई करने के लिए एक नया पोर्टल शुरू किया है। इस पोर्टल की मदद से आप अपने आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड या डेट ऑफ बर्थ सर्टिफिकेट की मदद से Parivar Pehchan Patra में date of birth verify कर सकते हैं।

जैसे ही आप इस पोर्टल पर जाकर डेट ऑफ बर्थ वेरीफाई करेंगे तो आपका डाटा family id में ऑटोमेटिक से हो जाएगा और आपकी नई डेट ऑफ बर्थ Parivar Pehchan Patra में जुड़ जाएगी चलिए जानते हैं की Parivar Pehchan Patra date of birth verify kaise kare.

parivar pehcahna patra date of birth verify kaise kare

Parivar Pehchan Patra date of birth verify करना बहुत ही आसान है। आप सिंपल दो स्टेप में घर बैठे Parivar Pehchan Patra date of birth verify कर पाएंगे तो चलिए जानते हैं कि आप अपने मोबाइल से या लैपटॉप से family id date of birth verify kaise kare.

family id date of birth verify करने के लिए सबसे पहले आपको हरियाणा सरकार की आधारित family id date of birth verify portal पर चले जाना है।

अब आपके सामने Parivar Pehchan Patra date of birth verification portal खुल जाएगा यहां होम पेज पर ही आपको Click Here To Add Request का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उसे पर क्लिक कर देना है।

अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां पर लिखा होगा Select Verification Type यानी कि आप किस तरह की वेरिफिकेशन करना चाहते हैं ।

family id date of birth verify

अगर आपको डेट ऑफ बर्थ वेरीफाई करवानी है तो आपको सबसे पहला ऑप्शन DOB Verification पर क्लिक करना है।

जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक ऑप्शन आएगा Enter PPP ID यानी कि यहां पर आपको अपनी Family ID Number डालना है और Get Member पर क्लिक कर देना है।

जैसे ही आप Get Member पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक ऑप्शन आएगा Select Member Name यहां पर आप जिस मेंबर की DOB Verify करना चाहते हैं उसे मेंबर का नाम सेलेक्ट करें और Send OTP पर क्लिक कर दें।

अब Parivar Pehchan Patra में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा वह ओटीपी डालकर वैलिडेट ओटीपी पर क्लिक कर देना है।

अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जहां पर लिखा होगा Change DOB यहां पर आपको अपनी सही जन्मतिथि लिखनी है और फिर सिलेक्ट डॉक्यूमेंट पर क्लिक करके जो भी डॉक्यूमेंट आप वेरीफाई करवाना चाहते हैं।वह सेलेक्ट करें। जैसे अगर आप आधार कार्ड से वेरीफाई करवाना चाहते हैं तो आधार कार्ड सेलेक्ट करें। अगर आप बर्थ ऑफ सर्टिफिकेट से वेरीफाई करवाना चाहते हैं तो बर्थ सर्टिफिकेट सेलेक्ट करें। इसी तरह अगर आप वोटर आईडी से अपनी डेट ऑफ बर्थ वेरीफाई करवाना चाहते हैं तो यहां वोटर आईडी सेलेक्ट करें। आप इनमें से कोई भी ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते हैं।

तो कुछ इस तरह से कुछ ही मिनट में आप घर बैठे बैठे family id dob verification कर सकते हैं उम्मीद करता हूं कि आपको Parivar Pehchan Patra dob verification करने का जो प्रक्रिया है समझ आ गयी होगी।

Parivar Pehchan Patra dOB verification में कितना समय लगता है

parivar pehcahna patra dob verification करने में लगभग 10 से 15 दिन लग जाते हैं इसका कोई निर्धारित समय नहीं है पर आप 15 दिन मानकर ही चलिए।

Parivar Pehchan Patra dOB verification करवाने के क्या फायदे हैं

अगर आप Parivar Pehchan Patra में DOB Verification करवा लेते हैं तो आपको सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में कोई दिक्कत नहीं आएगी। क्योंकि अक्सर देखा गया है कि सरकारी लाभ लेने में बहुत सी समस्या आती है। कभी कुछ करेक्शन कभी – कुछ करेक्शन। तो अगर आपके सभी डॉक्यूमेंट सही होंगे तो आपको सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में कोई दिक्कत नहीं आएगी। इसीलिए मैं यही कहूंगा कि अगर आपकी family id dob verify नहीं है तो जल्दी से अपनी family id date of birth verify करें।

दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि आपको हमारा छोटा सा आर्टिकल Parivar Pehchan Patra dob verification kaise kare समझ में आ गया होगा। अगर आपके family id date of birth verify करने में कोई दिक्कत आ रही है तो आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं। और अगर आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उनकी और हमारी मदद जरूर करें धन्यवाद….

Leave a Comment