WhatsApp Group Join Now

आधार कार्ड को लगाए मास्क वरना बैंक अकाउंट हो जायेगा खाली

masked aadhar card : हेलो दोस्तों आज हम बात करेंगे masked aadhar card download kaise kare. what is masked aadhar card और मार्क्स आधार कार्ड डाउनलोड करना क्यों जरूरी है। दोस्तों अगर आप ऑनलाइन फ्रॉड से बचना चाहते हैं तो आपको masked aadhar card download जरूर करना चाहिए। आज इस आर्टिकल में हम आपको डिटेल में बताएंगे कि what is masked aadhar card एंड how to download masked aadhar card.

जैसे कि आप सभी जानते हैं कि आजकल ऑनलाइन फ्रॉड बहुत ज्यादा बढ़ता जा रहा है और सबसे ज्यादा फ्रॉड आधार कार्ड से हो रहे हैं। तो अगर आप भी आधार कार्ड का इस्तेमाल हर कहीं बेधड़क होकर करते हैं तो आपको सावधान होने की जरूरत है। क्योंकि आपका आधार कार्ड से कभी भी फ्रॉड हो सकता है।

masked aadhar card 2024 Overview

Name of Articlemasked aadhar card
Type of ArticleLatest Update
Official WebsiteCLICK HERE

दोस्तों आधार कार्ड हमारी एक आईडी एक पहचान पत्र के रूप में जाना जाता है। हम हर जगह चाहे नई सिम लेनी हो या बैंक अकाउंट खुलवाना हो या फिर किसी डॉक्यूमेंट के साथ अटैच करना हो सबसे पहले हम अपना आधार कार्ड को ही अटैक करते हैं। लेकिन आधार कार्ड पर जो 12 डिजिट का यूनिक नंबर होता है उसे नंबर की मदद से लोग बड़ी आसानी से आपके साथ फ्रॉड कर सकते हैं।

तो अगर आप हर जगह आधार कार्ड का इस्तेमाल बड़ी आसानी से करते हैं तो मैं आपको बता दूं कि यह आपके लिए गलत हो सकता है। आपको अपना आधार कार्ड का इस्तेमाल करना है तो आपको अपना masked aadhar card download करना होगा फिर आप masked aadhar card को कहीं भी किसी भी जगह पर आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। उससे आपको कोई दिक्कत नहीं होगी ना ही आपके साथ कोई फ्रॉड होगा।

अब यह masked aadhar card kya hai और इस masked aadhar card से फ्रॉड होने से कैसे बचेंगे। अगर आप भी masked aadhar card download करना चाहते हैं या मास्क आधार कार्ड के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पड़े। इस आर्टिकल में हम आपको masked aadhar card download करने से लेकर masked aadhar card इस्तेमाल कैसे करें सारी जानकारी देंगे।

आज लगभग हर आदमी के पास आधार कार्ड है और हर का आधार कार्ड पर एक 12 डिजिट का यूनिक नंबर होता है। जो सबका अलग-अलग होता है उसे 12 डिजिटल के नंबर से ही लोग आपके साथ गेम खेल जाते हैं। और आपके बैंक अकाउंट खाली कर देते हैं या आपका नाम पर लोन ले लेते हैं। तो आपको अपना आधार कार्ड अब हर जगह देने की जरूरत नहीं है। अब आपको जब भी आधार कार्ड देना हो वहां पर आप अपना मास्क आधार कार्ड देना।

मास्क आधार कार्ड आपके आधार कार्ड के जैसा ही होता है बस जो आपके आधार कार्ड में 12 डिजिट का नंबर होता है वह मास्क आधार आधार कार्ड में सिर्फ चार डिजिट का नंबर होता है। यानी कि मास्क आधार कार्ड में पहले 8 डिजिटल हाइड होते हैं और सिर्फ लास्ट के चार डिजिट ही शो होते हैं। आप अपना मास्क आधार कहीं भी यूज़ कर सकते हैं मास्क आधार से फ्रॉड करने के चांस ना के बराबर हो जाते हैं।

what is masked aadhar card (masked aadhar card)

मास्क आधार सामान्य आधार कार्ड की तरह ही होता है बस अंतर सिर्फ इतना होता है कि masked aadhar कार्ड में आपका जो 12 डिजिट का आधार नंबर होता है उसमें से 8 डिजिटल छुपे हुए होते हैं और लास्ट के चार डिजिट ही दिखाई देते हैं।

Masked Aadhar Card Benefits in Hindi

जानते है की अगर आप मास्क आधार कार्ड डाउनलोड कर लेते हैं तो आपको उसके बहुत सारे फायदे देखने के लिए मिलेंगे मास्क आधार कार्ड से मिलने वाले फायदे की लिस्ट नीचे दी गई है।

  • मास्क आधार कार्ड आप फ्री में ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।
  • मास्क आधार कार्ड का उसे आप बड़ी आसानी से कहीं भी कर सकते हैं।
  • मास्क आधार कार्ड आपकी आइडेंटिटी की डिटेल छुपाने में मदद करता है।
  • मास्क आधार कार्ड होने का सबसे बड़ा यह फायदा है कि कोई भी आपके साथ फ्रॉड नहीं कर पाएगा।
  • masked aadhar कार्ड आपका एक आईडी कार्ड तो होगा पर उसमें आपका जो आधार कार्ड के जब 12 डिजिटल होते हैं वह हाइड रहेंगे यानी कि आपका आधार कार्ड की डिटेल हाइड रहेगी।

masked aadhar card download

भारत का हर वह नागरिक जिसके पास आधार कार्ड है अपना masked aadhar कार्ड बड़ी आसानी से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकता है masked aadhar download करने के लिए आपको कोई भी फीस नहीं देनी पड़ती है।

how to download masked aadhar card

अगर आप अपना मास्क आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा सबसे पहले आपको यूआइडीएआइ की वेबसाइट पर जाकर अपना आधार नंबर डालकर आप बड़ी आसानी से अपना मास्क आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। चलिए जानते हैं क्या है पूरा प्रोसेस मास्क आधार कार्ड डाउनलोड करने का।

  • मास्क आधार डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको यूआइडीएआइ की वेबसाइट पर चले जाना है यहां पर आपको आधार कार्ड से संबंधित बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे।
  • आपको Get Aadhaar के अंदर Download Aadhaar वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने Welcome to myAadhaar का पेज खुल जायेगा। यहाँ पर आपको फिर से Download Aadhaar वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप Download Aadhaar पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। यहां पर आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालना है और कैप्चा डालकर Send OTP पर क्लिक कर देना है।
  • अब आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा वह ओटीपी आपको डालकर वेरीफाई करना है। जैसे ही आप ओटीपी डालेंगे तो आपके ऊपर ऑप्शन दिखाएगा Do You Want A Masked Aadhar? और वेरीफाई कर कर अपना मास्क आधार कार्ड डाउनलोड कर लेना है।
  • इस तरह से आपका मास्क आधार कार्ड आपके मोबाइल में आपके पीसी में पीडीएफ फाइल के रूप में डाउनलोड हो जाएगा। अब आप इसका प्रिंट निकलवा कर कहीं भी उसे कर सकते हैं।
  • जब आप अपना मास्क आधार कार्ड ओपन करेंगे तो उसमें आग से पासवर्ड माँगा जाएगा। पासवर्ड आपका नाम के शुरू के चार अक्षर और आपकी जन्म तिथि (साल)के चार अक्षर होते हैं।
  • मान लीजिए आपका नाम है RAVI KUMAR और आपकी जन्म तिथि 09-04-1987 है तो आपके masked aadhar card का पासवर्ड RAVI1987 होगा।

दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आपको masked aadhar card के बारे सारी जानकरी मिल गयी होगी। अगर आपको मास्क आधार कार्ड डाउनलोड करने में कोई दिक्कत आ रही है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है। और अगर आपको हमारी मास्क आधार कार्ड का आर्टिकल अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment