WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Student Happy Card Yojana

Haryana Student Happy Card Yojana : Haryana Student Happy Card Yojana के तहत हरियाणा के छात्रों को फ्री बस सुविधा दी जाएगी। इस योजना के तहत स्कूल और कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चे बस में फ्री यात्रा कर सकते हैं। अगर आप हरियाणा से है और किसी भी स्कूल या कॉलेज में पढ़ रहे है तो आप इस योजना का लाभ उठा सकते है।

दोस्तो हरियाणा सरकार ने Haryana Student Happy Card Yojana की शुरुवात करके हरियाणा के छात्रों को बहुत बड़ा तोहफा दिया है। कोई भी छात्र जिनसे स्कूल या कॉलेज में दाखिला ले रखा है वो इस योजना के तहत हरियाणा रोडवेज में फ्री यात्रा कर सकता है।

Haryana Student Free Bus Pass Yojana

Haryana Student Happy Card Yojana हैप्पी कार्ड के तर्ज पर ही शुरू की गई योजना है। हैप्पी कार्ड योजना के तहत 60 साल से अधिक उम्र का व्यक्ति हर साल 1000 किलोमीटर फ्री बस बस 🚌 यात्रा कर सकता है। ठीक इसी तहत हरियाणा छात्र हैप्पी कार्ड ♠️ योजना के तहत 10वी और 12वी में 60% से अधिक नंबर लाने वाले विद्यार्थियों को हर साल 500 किलोमीटर फ्री बस यात्रा का लाभ मिलेगा।

Haryana Student Happy Card Yojana, सिर्फ हरियाणा के छात्रों के लिए ही शुरू की गई हैं। अगर आपके 10वी में 60% से अधिक नंबर आए है और आपने 11वी में दाखिला ले लिया है तो आप इस योजना के पात्र माने जाओगे। अगर आपने 12वी 60% से अधिक मार्क्स से पास को है और आपने किसी कॉलेज में दाखिला लिया है तो आप इस योजना का लाभ उठा सकते है।

Student Free Bus Pass Yojana Haryana

योजना का नामHaryana Student Happy Card Yojana
योजना शुरू करने वाला राज्य हरियाणा
योजना के लाभार्थी कौन हैहरियाणा राज्य के स्टूडेंट्स
योजना उद्देश्यअंत्योदय परिवारों को मुफ्त में परिवहन सुविधा उपलब्ध कराना
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
योजना लाभ 1000 किलोमीटर/ प्रति वर्ष मुफ्त बस यात्रा
आधिकारिक वेबसाइट https://ebooking.hrtransport.gov.in/

Haryana Student Free Bus Yojana Eligibility

Haryana Student Happy Card Yojana का लाभ लेने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा कुछ पात्रता निर्धारित की गई है, जिसकी जानकारी आपको नीचे दी गई हैं।

  • हरियाणा का मूल निवासी छात्र ही इस योजना का लाभ ले सकता है।
  • बीपीएल परिवार के छात्र को इस योजना का लाभ मिलेगा।
  • 10वी और 12वी में 60% से अधिक मार्क्स लाने वाले छात्र ही इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
  • जिस परिवार की सालाना आय 1 लाख 80 से कम है वो इस योजना का लाभ के सकता है।

Haryana Stundent Muft Bus Yojana Documents

हरियाणा राज्य के विद्यार्थियों के फ्री बस पास योजना का लाभ लेने के लिए कुछ दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी जिसकी जानकारी आपको नीचे दी हुई है।

  • विधार्थी के पास आधार कार्ड होना चाहिए।
  • विधार्थी के पास परिवार पहचान पत्र होना चाहिए।
  • विधार्थी के पास आय प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • विधार्थी के पास 10वी और 12वी की मार्कसीट होनी चाहिए।
  • विधार्थी के पास स्कूल या कॉलेज में दाखिले की पर्ची होनी चाहिए।

Happy Student Happy Card Yojana Benefits

  • लोगो की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
  • लोगो का सफर में खर्च होने वाला पैसा बचेगा।
  • इस पैसों को लोग किसी दूसरी जगह पर इस्तमाल कर सकते है।

Haryana Roadways Student Free Bus Yojana Apply

चलिए जानते है की Haryana Student Happy Card Yojana का लाभ लेने के लिए आपको कैसे आवेदन करना है। अगर आप एक स्टूडेंट है तो नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करके अपना हैप्पी कार्ड बनवा सकते है।

  • हरियाणा स्टूडेंट हैप्पी कार्ड बनवाने के लिए आपको सबसे पहले अपनी फैमिली आईडी, आधार कार्ड, 10वी और 12वी मार्कशीट की एक फोटो कॉपी करवा लेनी है ।
  • इन सभी दस्तावेज के साथ अपने नजदीकी बस डिपो में जाए।
  • वहा जाकर पता करे की हैप्पी कार्ड किस कमरे में बन रहे है।
  • अब वहा से Students Happy Card Yojana Form ले कर उसको भर कर सभी जरुरी दस्तावेज उस फॉर्म के साथ अटैच कर दे। और वही जमा करवा दे।
  • अब आपको एक एप्लीकेशन नंबर मिलेगा इसको आपको संभाल कर रखना है।
  • अब 1 सप्ताह बाद जहा आपने फॉर्म जमा किया था वही से अपना Happy Card कलेक्ट कर लेना है।
Haryana Sarkari Yojana 2024
Free Solar Chulha Yojana
Ayushman Card Haryana List Download
Family ID Member Delete
Family ID Se Caste Certificate Kaise Banaye
Haryana Free Borewell Yojana

दोस्तो मैं उम्मीद करता हूं की आपको Haryana Student Happy Card Yojana के बारे में सारी जानकारी मिल गई होगी। अगर आपको इस योजना के बारे में कुछ पूछना है तो आप कॉमेंट करके पूछ सकते है। और जानकारी अच्छी लगी तो अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करे।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment