Haryana Labour Department :- अगर आप किसी भी कंपनी में, किसी वर्कशॉप में, किसी ऑफिस में जहा पर आपकी ईएसआईसी और पीएफ कटता है। तो आपका Haryana Labour Welfare Department में खाता जरूर होना चाहिए।
अगर आपका Haryana Labour Department में खाता नहीं है तो मैं आपको बताऊंगा की किस तरह से आप Haryana Labour Department New Registration kaise kare. आप रजिस्ट्रेशन करने के बाद हरियाणा सरकार के द्वारा चलाई श्रम कल्याण बोर्ड की सभी योजना का लाभ ले सकते है।
आप login करने के बाद आप की सभी योजनाओं का लाभ ले सकते है। अगर आपका पीएफ और ईएसआईसी कटता है तो सरकार आपको आपने बच्चो की पढ़ाई के पैसे देगी। आपके बच्चो को शादी के लिए पैसा देगी।
Mukhyamantri Panjikaran Protsahan Yojana Haryana
शायद आपको बता नही है पर सरकार आपके लिए श्रम कल्याण बोर्ड की तरफ से बहुत सारी सुविधाएं प्रदान करती है। और बहुत से लोग इन सरकारी सुविधाओं का लाभ नहीं ले पाते। आपको सिर्फ एक बार LWF Haryana Portal पर Registration करना पड़ेगा। रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप login करके सरकार द्वारा मिलने वाली सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकते है।
Labour Department Haryana Details
योजना का नाम | हरियाणा लेबर डिपार्टमेंट योजना |
किस ने लांच की | हरियाणा सरकार |
लाभार्थी | हरियाणा के श्रमिक |
उद्देश्य | श्रमिकों के लिए संचालित विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ प्रदान करना। |
आधिकारिक वेबसाइट | https://hrylabour.gov.in/ |
सरकार अपने राज्य के लोगो के लिए समय समय पर नई नई योजनाएं लेकर आती रहती है। पर लोगो को बहुत से योजनाओं के बारे में तो बता भी नही रहता। बहुत से लोग ऐसे है जिनको पता नही होगा की हरियाणा सरकार आपको क्या क्या स्कीम देती है। अगर आपका फंड ईएसआईसी कटता है तो आप Labour Welfare Department की वेबसाइट पर जाकर हरियाणा श्रम कल्याण द्वारा चलाई गई योजनाओं का फायदा ले सकते है। आप अपनी योग्यता, अपनी तनखा के हिसाब से मिलने वाली सभी योजनाओं का लाभ ले सकते है।
अगर आपको साइकिल साइकिल के 50000 लेने है तो आपको साइकिल का फॉर्म भरना होगा। और साइकिल का फॉर्म भरने के लिए आपको Login करना पड़ेगा। तभी आप फॉर्म भर पाएंगे। अगर आप बच्चो की किताबो के लिए पैसे लेना चाहते है तो आपको उसके लिए भी फॉर्म ऑनलाइन भरना पड़ेगा। उसके लिए भी आपको Haryana Labour Department Login करना पड़ेगा।
Haryana Mahila Vikas Nigam Yojana 2025
LWF Haryana Registration Documents
- आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए।
- आपके पास राशन कार्ड होना चाहिए।
- आपके पास निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए।
- आपके पास बैंक खाता विवरण होना चाहिए।
- आपके पास पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ होना चाहिए।
- आपके पास मोबाइल नंबर होना चाहिए।
Haryana Labour Department Registration करने का फायदा।
Haryana Labour Department Registration करने से पहले आपको ये जानना जरूर है की Haryana Labour Department login करने के क्या क्या फायदे है।
- आप जिस किस के लिए फॉर्म भरोगे तो उसकी रकम आपके खाते में आयेगी।
- इसी तरह आप बहुत सारी सुविधाओं का लाभ हरियाणा श्रम विभाग द्वारा ले सकते है।
- आपको हरियाणा श्रम कल्याण विभाग द्वारा मिलने वाली योजनाओं को जानकारी मिलती रहेगी।
- अगर आप साइकिल का फॉर्म भरते है तो साइकिल के लिए 5000 रुपए आपके खाते में डाल दिए जायेंगे।
- अगर आपका Haryana Labour Department Registration हो गया है तो आप आसानी से Haryana Labour Department login करके कोई भी फॉर्म ऑनलाइन भर सकते है।
- अगर आपका पीएफ और ईएसआईसी कटती है तो आपको हरियाणा श्रम कल्याण विभाग द्वारा बहुत से फायदे मिलते है।
Haryana Labour Department के क्या क्या लाभ मिलेंगे।
आवेदक को बच्चो के विवाह हेतु 50,000 रुपए की वित्तीय सहायता मिलेगी। |
कन्यादान के समय आवेदक को बोर्ड की तरफ से 51,000 रुपए की वित्तीय सहायता मिलेगी। |
लाभार्थी को प्रोफेशनल कोर्स पूरा करने के लिए वित्तीय सहायता दी जाएगी। |
लाभार्थी छात्र को 8,000 रुपए से 20,000 रुपए तक की प्रोत्साहन राशि मिलेगी। |
लाभार्थी को प्रतिमाह 3000 रुपए की वित्तीय सहायता मिलेगी। |
लाभार्थी को हॉस्टल सुविधा के लिए 1,20,000 रुपए की वित्तीय सहायता मिलेगी। |
कोचिंग कक्षाओं के लिए लाभार्थी को 20 हजार की वित्तीय सहायता और यूपीएससी की मुख्य परीक्षा की तैयारी हेतु 1 लाख की वित्तीय सहायता मिलेगी। |
लाभार्थी को बच्चे के जन्म के उपरांत 30,000 रुपए और स्वयं के पॉस्टिक आहार के लिए 6000 रुपए की वित्तीय सहायता मिलेगी। |
आवेदक को नवजात शिशु की देखभाल के लिए 15,000 रुपए और पत्नी के पोस्टिक आहार के लिए 6,000 रुपए की वित्तीय सहायता मिलेगी। |
5 साल में एक बार औजार खरीदने के लिए 8000 रुपए की वित्तीय सहायता दी जाएगी। |
प्रत्येक वर्ष सदस्यता के नवीनीकरण के समय लाभार्थी को साड़ी, सूट, चप्पल, रेन कोट, छाता, रब्बड़ मैट्रेस, कीचन के बर्तन एवं स्वास्थ्यप्रद नैपकीन आदि खरीदने के लिए 5,100 रूपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी |
लाभार्थी को रोजगार के लिए सिलाई मशीन उपलब्ध कराने हेतु 3500 रुपए की वित्तीय सहायता दी जाएगी। |
लाभार्थी को सायकल खरीदी के लिए 5000 रुपए की वित्तीय सहायता दी जाएगी। |
श्रमिक और उसके परिवार के 5 सदस्यों को पैतृक घर जाने के लिए रेल और बस आदि का किराया दिया जाएगा। |
10 दिनों के ऐतिहासिक स्थल भ्रमण के लिए श्रमिक और उसके परिवार के 4 सदस्यों को भ्रमण शुल्क दिया जाएगा। |
श्रमिकों के अपंग बच्चो को प्रतिमाह 3000 रुपए की वित्तीय सहायता मिलेगी। |
Haryana Labour Department Registration Kaise Kare
दोस्तो हरियाणा श्रम कल्याण विभाग के बारे में जो मैंने आपको अब तक बताया है। वो तो आप समझ गए होने। अब मैं आपको बताता हु की Haryana Labour Department Registration Kaise Kare. क्युकी बिना Registration के आप कोई भी Scheme का लाभ नहीं ले पाएंगे।
आप Haryana Labour Department Registration 2 तरीको से कर सकते है मैं आपको यहाँ दोनों तरीको के बारे में बताऊंगा। |
---|
Haryana Labour Department Registration करने के लिए आपको सबसे पहले Labour Department Official Website पर जाना होगा। या फिर आप नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है।
Labour Department Official Website
- आपके सामने Haryana Labour Department Registration का ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुंच जायेंगे।
- यहाँ पर आपको Online Registration Hry Labour Welfare Board Welfare Schemes का ऑप्शन दिखाई देगा आपको पर क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद आप दिशा निर्देश वाले ऑप्शन पर बहुत जाओगे। या फिर आप होम पेज पर जाकर आपको Welfare Board Beneficiary Login वाला ऑप्शन मिल जायेंगे। आपको उस पर क्लिक करना है।
- जैसे ही आप Welfare Board Beneficiary Login पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया पाहे खुल जायेगा। जैसा की आप नीचे वाली फोटो में देख सकते है।
- अगर आपका पहले से अकाउंट बना हुआ है तो आपके username & password डाल कर लॉगिन कर लेना है। और अगर पहले से अकाउंट नहीं बना हुआ है। तो आपको If you don’t have login details then click here to register. लिखा हुआ दिखाई देगा। आपको click here पर क्लिक करना होगा। या फिर आप नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट labour department haryana registration कर सकते है।
Haryana Labour Department Registration
- आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा यहाँ पर आपको कुछ दिशा निर्देश लिखे हुए दिखाई देंगे। यहाँ पर आपको मैनें ऑनलाइन सेवाओं के लिए उपरोक्त दिषा-निर्देष पूर्णतय पढ कर समझ लिए हैं। लिखा हुआ दिखाई देगा उसके सामने वाले पोस्ट पैट टिक करके सबमिट कर देना है। अब यहाँ पर आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएँगी। जैसे आपकी फॅमिली आई डी या आपका आधार कार्ड। जैसा की नीचे वाली इमेज दे देख सकते है।
- अगर आपके पास फॅमिली आई डी है तो आपको I have Family ID पर टिक करना है। और आपको अपनी फॅमिली आई डी नंबर डालना होगा और Click Here to Fetch Family Data पर क्लिक करना होगा। जैसे ही आप Click Here to Fetch Family Data पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने आपकी फॅमिली से सभी मेंबर के नाम आ जायेंगे।
- अब आपको जिसका भी Registration करना है उसका नाम सेलेक्ट करना है। और Send OTP पर क्लिक करना है। अब आपक सामने new registration form खुल जायेगा।
- अब आपसे haryana labour department registration form में मांगी गयी सारी जानकारी सही सही भरनी है। और haryana labour department registration form सबमिट देना है। उसके बाद आपको एक सर्टिफिकेट भी मिलेगा।
Labour Department Haryana Registration Certificate Verification
चलिए अब जानते है की labour department haryana registration certificate verification kaise kare. सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है। वह होम पेज पर आपको Verify your Certificate पर क्लिक करना है। और अपना सर्टिफिकेट नंबर दाल कर वेरीफाई करना है। और अगर आपका certificate नंबर 16 डिजिट से कम है तो आप निचे दिए लिंक पर क्लिक करके verification पूरी कर सकते है।
Verify your License/Registration Certificate
जैसे ही आप Verify your License/Registration Certificate पर क्लिक कर्नेगे तो आपके सामने एक पेज खुल जायेगा। यहाँ पर आप अपना Registration Certificate Number डाल कर वेरीफाई कर सकते है।
Labour Department Haryana Contact Number
Phone No.
- Head Office : 0172-2701373
- ALC NCR : 0124-2301138
- Shramik Helpline Number : 0172-2971057
Haryana Labour Welfare Board :
- Landline : 0172-2560015
- Toll Free : 1800-180-4818
HBOCWW Board :
- Landline : 0172-2575300
- Toll Free : 1800-180-2129
Haryana Labour Department Head Office
Head Office
Labour Department,Haryana
30 Bays Building, Sector 17,
Chandigarh – 160 017
Haryana Labour Welfare Board and HBOCW Board
Bays No. 29-30 (Pocket-II)
Sector-4, Panchkula – 134 112
LWF Offical Website
Email:
- For Non Technical Support : labourcommissioner@hry.nic.in
For Technical Support :
- Labour Department : mailitcelllabour@gmail.com
- HLWB : hlwbgrievance@gmail.com
- HBOCWWB : hbocwwb@gmail.com
दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आपको labour department haryana की वेबसाइट पर अपना अकाउंट कैसे बनाना है इसकी जानकारी मिल गयी होगी। अगर आपको lwf haryana के बारे में कुछ पूछना है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है।