WhatsApp Group Join Now

हरियाणा सरकार युवाओ के दे रही है नौकरी, 35,000 रु महीना

Haryana eKarma Yojana :-Haryana eKarma Yojana की शुरुवात हरियाणा राज्य के मुख्यमंत्री जी द्वारा को गई है। इस योजना इस मदद से कॉलेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को हरियाणा सरकार की तरफ से 6 महीने की फ्री ट्रेनिंग दी जाएगी और साथ में ट्रेनिंग सर्टिफिकेट भी दिया जायेगा। Haryana eKarma Yojana को शुरू करने का उद्देश्य स्टूडेंट की पढ़ाई पूरी होते ही उनको नौकरी दिलवाना है। अगर कोई स्टूडेंट्स कॉलेज की पढ़ाई के साथ साथ 6 महीने की सरकारी ट्रेनिंग भी पूरी कर लेता है तो उनको पढ़ाई पूरी होने के बाद आसानी से नौकरी मिल जाएगी।

दोस्तो हरियाणा सरकार ने राज्य में से बेरोजगारी कम करने के लिए इस योजना की शुरुवात की है। वैसे भी हरियाणा राज्य सरकार ने अपने राज्य के युवाओं के लिए समय समय पर उनकी भलाई के लिए योजनाएं लेकर आती रहती है। इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य युवाओं को ज्यादा से ज्यादा नौकरी देना है और राज्य से बेरोजगारी दर कम करना है। आज बहुत से युवा ऐसे है जो पढ़ाई पूरी होने के बाद भी नौकरी पर नहीं लग पा रहे क्युकी उनके पास काम करने का हुनर नही है। इसलिए राज्य सरकार ने ई कर्मा योजना की शुरुवात की है ताकि लोगो को काम करने का हुनर मिल सके।

Haryana eKarma Yojana के तहत 6 महीने की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद युवाओं को सरकार की तरफ से सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। Haryana eKarma Yojana के तहत युवा अपनी मनपसंद विषय में ट्रेनिंग ले सकते है। इस योजना में लगभग 50 से ज्यादा विषय पर ट्रेनिंग दी जाएगी। इस योजना में अलग अलग विषय की ट्रेनिंग का समय भी अलग अलग की। किसी की ट्रेनिंग 4 महीने की है तो किसी को ट्रेनिंग 6 महीने की है।

अगर आप हरियाणा राज्य के मूल निवासी है और अपनी कॉलेज की पढ़ाई कर रहे है तो आपको Haryana eKarma Yojana के लिए रजिस्ट्रेशन जरूर करना चाहिए ताकि आपकी पढ़ाई पूरी होते ही आपके आसानी से नौकरी मिल जाए। अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक पूरा जरूर पढ़े । इस आर्टिकल में हम आपको Haryana eKarma Yojana के बारे में सारी जानकारी देंगे। और ये भी बताऊंगा की Haryana eKarma Yojana Form आपको कहा से मिलेगा और कहा जमा करवाना है।

हरियाणा ई कर्मा योजना का उद्देश्य क्या है

Haryana eKarma Yojana की शुरुवात 2024 में हरियाणा सरकार द्वारा को गई है। Haryana eKarma Yojana का लाभ कॉलेज में पढ़े वाले स्टूडेंट्स को मिलेगा। इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य स्टूडेंट्स को ज्यादा से ज्यादा नौकरी देना है और हरियाणा राज्य से बेरोजगारी को खत्म करना है। जो भी इस योजना का लाभ लेगा उसको अपने विषय में आसानी से नौकरी मिल जाएगी।

Haryana e-Karma Yojana Course List

WordPressVaiana
JoomlaFull Stack
DesignData Mining
Digital MarketingLaravel
React NativeMagento
AndroidGraphic

Haryana eKarma Yojana Eligibility in Hindi

ई कर्मा योजना के लिए हर कोई आवेदन नहीं कर सकता इसके लिए सरकार में कुछ नियम और शर्ते रखी है। अब मैं आपको बताता हूं की ई कर्मा के लिए कौन कौन आवेदन कर सकता है।

  • हरियाणा राज्य का मूल निवासी छात्र–छात्रा इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है।
  • जो स्टूडेंट्स अपनी कॉलेज की पढ़ाई कर रहे है वो इस योजना के लिए पात्र है।
  • जिस स्टूडेंट्स के परिवार को सालाना आय ढाई लाख से कम है उनको इस योजना लाभ मिलेगा।
  • अगर परिवार ने कोई टैक्स पे करता है तो उसको इस योजना से दूर रखा जायेगा।

Haryana eKarma Yojana Document in Hindi

Haryana eKarma Yojana का लाभ लेने के लिए सरकार द्वारा कुछ जरूरी दस्तावेज का होना अनिवार्य है। नीचे दिए गए दस्तावेजों की बिना आप इस योजना के लिए पात्र नहीं माने जाएंगे। सही जरूरी दस्तावेजों की जानकारी आपकी नीचे दी गई है।

  • आवेदनकर्ता स्टूडेंट के पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है।
  • छात्र–छात्रा के पास वोटर आईडी कार्ड होना चाहिए।
  • स्टूडेंट्स के पास अपनी पढ़ाई से संबंधित सभी जरूरी दस्तावेज होने चाहिए।
  • आवेदनकर्ता के पास आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना जरूरी है।
  • आवेदनकर्ता के पास लेटेस्ट पासपोर्ट साइज फोटो होनी जरूरी है।

Haryana eKarma Yojana Apply Kaise Kare

अब तक आपको ई कर्मा योजना के बारे में सारी जानकारी मिल गई होगी। अब मैं आपको बताता हूं की अगर आपको इस योजना का लाभ लेना है तो आप ई कर्मा योजना के लिए आवेदन कैसे करे।

  • Haryana eKarma Yojana Registration करने के लिए आपको सबसे पहले ई कर्मा पोर्टल पर जाना होगा।
  • यहां पर आपको join ekarma का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको उस पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। यहां पर आपको ईकर्मा रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
  • अब इस फॉर्म में आपसे जो भी जानकारी मांगी गई है वो सभी जरूरी जानकारी भरनी है ।
  • सारी जानकारी सही सही भरने के बाद आपको सभी जरूरी दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करने है।
  • यदि आप सहमत हैं, तो ” I agree to abide by all theTerms and Conditions of E-Karma Training Scheme.” विकल्प पर टिक करें।
  • सारी डिटेल भरने के बाद फॉर्म को सबमिट कर दे।
  • अब आपको आपकी ईमेल आईडी पर एक यूजर आईडी पर पासवर्ड मिल जाएगा।

Haryana eKarma Yojana Login Kaise Kare

Haryana eKarma Yojana Apply करने के बाद आपको ई कर्मा पोर्टल लॉगिन करके आप किस विषय की ट्रेनिंग लेना चाहते है वो चुनना होगा। इसलिए आपको ekarma portal login करना जरूरी है।

  • Ekarma Portal Login करने के लिए आपको ekarma Portal पर जाना होगा।
  • पोर्टल खुलने के बाद आपको होम पेज पर ही आपको लॉगिन का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको उस पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप लॉगिन वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जहा पर आपको यूजर नेम और पासवर्ड का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • आपको रजिस्ट्रेशन करने के बाद जो यूजर आईडी और पासवर्ड मिला था वो यूजर आईडी और पासवर्ड डाल कर लॉगिन कर लेना है।
  • अब आपके सामने सरकार द्वारा फ्री ट्रेनिंग कोर्स की लिस्ट आ जाएगी।
  • आपको जो भी कोर्स की ट्रेनिंग लेनी है उसको सिलेक्ट करके डिटेल भर देनी है।
  • इस तरह से आप फ्री कोर्स ट्रेनिंग के लिए एलिजिबल हो जाओगे।

Haryana eKarma Yojana Helpline Number

परिवार पहचान पत्र से संबधित लेख
Family ID Se Caste Certificate Kaise Banaye
Family ID Occupation Change Kaise Kare
फैमिली आईडी में इनकम कम कैसे करें
फैमिली आईडी में प्रॉपर्टी कैसे जोड़े
फॅमिली आईडी में मेंबर डिलीट कैसे करे

दोस्तो Haryana eKarma Portal Registration करके Haryana eKarma Yojana Form भरना बहुत आसान है और मैने आपको इस आर्टिकल में रजिस्ट्रेशन करने की सारी जानकारी दे दी है। अगर आपको ई पोर्टल लॉगिन करने में या फॉर्म अप्लाई करने में कोई दिक्कत आ रही है तो आप कॉमेंट में हमसे पूछ सकते है। अगर अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो आपने कॉलेज पढ़ें वाले दोस्तो के साथ शेयर जरूर करे।

Sharing Is Caring:

3 thoughts on “हरियाणा सरकार युवाओ के दे रही है नौकरी, 35,000 रु महीना”

  1. Mandeep Kumar
    Bewni board exam
    2011
    12th,marit
    Excel Net Computer 🖥️
    15manth 2013/2014
    Daybarth 01/01/1994
    Haryana
    Jind
    Narwana
    Dohana Khera
    Post 🏣 badnpur
    Pin code 126152
    Area code 01684

    National Indian
    Darm hindu
    Jat

    Reply

Leave a Comment